#Metoo में नया धमाका, सलमान खान पर इस अभिनेत्री ने लगाया यौन उत्पीडन का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

#Metoo में नया धमाका, सलमान खान पर इस अभिनेत्री ने लगाया यौन उत्पीडन का आरोप

#Metoo कैंपेन में जहाँ पहले विवाद नहीं थमे है वहीँ अब इस अभियान में एक और बड़ा धमाका

#Metoo कैंपेन में जहाँ पहले विवाद नहीं थमे है वहीँ अब इस अभियान में एक और बड़ा धमाका हो गया है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान नाम इसमें घसीट लिया गया है।

पूजा मिश्रा का आरोप

आपको बता दें बिग बॉस 5 की पूर्व प्रतियोगी पूजा मिश्रा ने ना सिर्फ सलमान खान के खिलाफ आरोप लगाए है बल्कि उनके भाई सोहेल और अरबाज़ और सीनियर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पूजा मिश्रा का आरोप

मॉडल पूजा मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमे उन्होंने बताया की कि सलमान और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों ने फिल्म ‘सुल्तान’ के दौरान यौन शोषण किया था। साथ ही उन्होंने कहा की इस यौन उत्पीड़न की जानकारी दोइनों अभिनेताओं के परिवारों को है तो इस नाते वो भी इसमें आरोपी है।

पूजा मिश्रा का आरोप

आपको बता दें की पूजा मिश्रा पहले भाई काफी विवादों में रह चुकी है और सलमान खान पर वो बलात्कार का आरोप पहले भी लगा चुकी है। जी हाँ साल 2016 में उन्होंने कहा था की सलमान खान ने उनका रेप किया था। उस वक्त भी पूजा के इस विवादस्पद बयान पर काफी बवाल मचा था।

सलमान खान

ताजा आरोपों में पूजा मिश्रा का कहना है की फिल्मं सुलतान की शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेताओं ने और उनकी फैमिली ने उनके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट किया था।सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो जारी हुआ जिसमे ये सभी आरोप लगाए गए है।

पूजा मिश्रा का आरोप

अब सिर्फ पूजा मिश्रा जानती है की उनके पास इन आरोपों के सबूत है या नहीं पर इतना जरूर तय है की जो नाम उन्होंने लिए है वो बवाल मचने के लिए काफी है।

पूजा मिश्रा का आरोप

पूजा मिश्रा इसके पहले भी सलमान खान को लेकर सामने आ चुकी है और कई बातें बोल चुकीं है। सलमान खान की तरफ से अब तक इस मामले में कोई सफाई नहीं आयी है और ना ही शत्रुघ्न सिन्हा की तरफ से , तो उम्मीद है जल्द ही कोई न कोई बयान सामने आएगा।

सलमान खान

फिलहाल सलमान खान फिल्म भारत की शूटिंग कर रहें है और काफी ज्यादा बिजी है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली है।

देखें विडियो

https://www.facebook.com/birendrasingh.pundir/videos/2206349132717490/?t=8

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी ने #Metoo पर तनुश्री के बारे में कही ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।