नाइट पार्टी हो तो डैजलिंग लुक बेहतरीन लगता है, एक्ट्रेस ने साथ में ग्लोइंग मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है
अगर आप भी किसी नाइट पार्टी या दोस्तों के साथ क्लबिंग करने का प्लान कर रही हैं तो पूजा हेगड़े की तरह गोल्डन ड्रेस कैरी कर सकती हैं
पार्टी के लिए पूजा हेगड़े का ये वेस्टर्न लुक भी बेहतरीन लगेगा, उनका लुक स्टाइलिश है
एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की लेदर की फुल स्लीव शॉर्ट ड्रेस कैरी की है, साथ में हूप ईयररिंग, स्पैक्स और ब्लैक फुटवियर मैच किए हैं
पूजा हेगड़े ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें उनका लुक फ्लॉलेस है, पार्टी के लिए इस ड्रेस से भी इंस्पिरेशन ली जा सकती है
एक्ट्रेस ने बॉडी फिटेड सीक्वेंस ड्रेस के साथ क्लाउडी स्किन ब्लश मेकअप किया है, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को निखार रहा है
हाई स्लिट ड्रेसेस काफी स्टाइलिश लुक देती हैं, पार्टी के लिए आप पूजा हेगड़े की तरह यलो कलर की हाई स्लिट ड्रेस चुन सकती हैं
लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट वेट की मिनिमल ज्वेलरी और हाई हील्स पेयर करें
किसी फैमिली या रिलेटिव के यहां पार्टी है तो पूजा हेगड़े के इस लुक से आइडिया लें, पूजा हेगड़े ने गोल्डन ईयररिंग्स और गोल्डन रिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है
एक्ट्रेस ने यलो कलर का नेट का लॉन्ग गाउन पहना है, जिसमें ट्रेल भी अटैच्ड की गई हैं
पार्टी में स्टाइलिश लुक पाना है तो पूजा हेगड़े की इस रेड ड्रेस से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने ग्लैम मेकअप किया है
एक्ट्रेस ने स्ट्रेपी शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसके साथ उन्होंने मैरून हाई हील्स पेयर की हैं और मिनिमम ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है
Malaika Arora Sizzling Look: 51 की उम्र में ब्लैक साड़ी पहन नागिन सी बलखाती दिखीं मलाइका अरोड़ा