Pooja Hegde Looks: पार्टी में चाहिए स्टाइलिश लुक, पूजा हेगड़े की वेस्टर्न ड्रेस से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pooja Hegde Looks: पार्टी में चाहिए स्टाइलिश लुक, पूजा हेगड़े की वेस्टर्न ड्रेस से लें इंस्पिरेशन

30807383225365007665040372700736086712102068n

नाइट पार्टी हो तो डैजलिंग लुक बेहतरीन लगता है, एक्ट्रेस ने साथ में ग्लोइंग मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है

31222209112204992551769195306174160354145350n

अगर आप भी किसी नाइट पार्टी या दोस्तों के साथ क्लबिंग करने का प्लान कर रही हैं तो पूजा हेगड़े की तरह गोल्डन ड्रेस कैरी कर सकती हैं

3219766717153976966049007762101293735973064n

पार्टी के लिए पूजा हेगड़े का ये वेस्टर्न लुक भी बेहतरीन लगेगा, उनका लुक स्टाइलिश है

3209313998597450753464444409789081974356316n

एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की लेदर की फुल स्लीव शॉर्ट ड्रेस कैरी की है, साथ में हूप ईयररिंग, स्पैक्स और ब्लैक फुटवियर मैच किए हैं

3649482102549303573451416214011933810975384n

पूजा हेगड़े ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें उनका लुक फ्लॉलेस है, पार्टी के लिए इस ड्रेस से भी इंस्पिरेशन ली जा सकती है

36494183713048243104202781872272231520785737n

एक्ट्रेस ने बॉडी फिटेड सीक्वेंस ड्रेस के साथ क्लाउडी स्किन ब्लश मेकअप किया है, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को निखार रहा है

45917337611860514191305391705706675253155715n

हाई स्लिट ड्रेसेस काफी स्टाइलिश लुक देती हैं, पार्टी के लिए आप पूजा हेगड़े की तरह यलो कलर की हाई स्लिट ड्रेस चुन सकती हैं

45929850511774439033131136071115330744334416n

लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट वेट की मिनिमल ज्वेलरी और हाई हील्स पेयर करें

3406430499631770749844701551520227680404737n

किसी फैमिली या रिलेटिव के यहां पार्टी है तो पूजा हेगड़े के इस लुक से आइडिया लें, पूजा हेगड़े ने गोल्डन ईयररिंग्स और गोल्डन रिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है

3408382461935270034547354235963073832538542n

एक्ट्रेस ने यलो कलर का नेट का लॉन्ग गाउन पहना है, जिसमें ट्रेल भी अटैच्ड की गई हैं

47299524091784623222202184079607156129475178n 1

पार्टी में स्टाइलिश लुक पाना है तो पूजा हेगड़े की इस रेड ड्रेस से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने ग्लैम मेकअप किया है

47354553038063503662817826014925943586571078n

एक्ट्रेस ने स्ट्रेपी शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसके साथ उन्होंने मैरून हाई हील्स पेयर की हैं और मिनिमम ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है

4737004873549105377169016485869162382801511nMalaika Arora Sizzling Look: 51 की उम्र में ब्लैक साड़ी पहन नागिन सी बलखाती दिखीं मलाइका अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।