प्रोड्यूसर से गाडी मिलने वाली अफवाहों का Pooja Hegde ने दिया करारा जवाब, कहा- 'हर अफवाह का नहीं'... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रोड्यूसर से गाडी मिलने वाली अफवाहों का Pooja Hegde ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘हर अफवाह का नहीं’…

बॉलीवुड की बेहद ही क्यूट और सिंपल एक्ट्रेस कही जाने वाली पूजा हेगड़े इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म

बॉलीवुड की बेहद ही क्यूट और सिंपल एक्ट्रेस कही जाने वाली पूजा  हेगड़े इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दअरसल पूजा हेगड़े की जल्द ही इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए पूजा लगातार इंटरव्यू देती हुई दिखाई दे रही है। इसी के साथ पूजा इन दिनों उनके ऊपर लग रहे अफवाहों को लेकर भी काफी ज्यादा परेशान दिख रही हैं। ऐसे में अब पूजा इन्ही अफवाहों का करारा जवाब देती हुई दिखाई दे रही हैं। 
1681640167 328146963 710112387130378 9199139996381124024 n
दरअसल हाल ही में ऐसी चर्चा थी कि पूजा हेगड़े और सलमान खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को नकारते हुए यह क्लियर किया था कि वर्तमान में वह सिंगल हैं, और उनका ध्यान केवल करियर पर है। इस अफवाह पर पूर्ण विराम लगा, तो एक्ट्रेस को लेकर एक और खबर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
1681640176 331327411 572335937941639 1413317787148266162 n
एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने इस बात का जवाब दिया कि क्या उन्हें प्रोड्यूसर ने कार गिफ्ट की है। उन्होंने कहा कि हर दिन उनके बारे में कुछ न कुछ नया छपता रहता है। मैं हर बात का जवाब लोगों को नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि अपने बारे में पता लगने वाली हर अफवाह का वह जवाब नहीं दे सकतीं। बता दे की पूजा को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही थी प्रोडूसर ने उन्हें एक महंगी सी कार गिफ्ट की हैं। 
1681640192 340353543 137585992462337 3635192566751892750 n
ऐसे में इस बात की सच्चाई को बताते हुए पूजा यह कहते दिखी की इस खबर का पता लगने पर उन्होंने प्रोड्यूसर को स्क्रीनशॉट भेजा, और कहा, ”अगर बदनाम करें, तो कम से कम मुझे कार दे तो दीजिए।” 
1681640211 339813617 243933898008732 5105039419725070126 n
बता दे की इससे पहले भी पूजा हेगड़े को लेकर यह खबर तेजी से वायरल हो रही थी की फिल्म के शूटिंग के दौरान सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरे भी खूब वायरल हुई थी। हालांकि पूजा ने इस खबर को पूरी तरह से झूठ बताया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।