Baba Siddique के पार्टी में Pooja Hegde ने की सारी हदे पार, इतनी रिवीलिंग ड्रेस में नजर आई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Baba Siddique के पार्टी में Pooja Hegde ने की सारी हदे पार, इतनी रिवीलिंग ड्रेस में नजर आई एक्ट्रेस

पूरा देश जल्द ही ईद का जश्न मनाने वाला है। ऐसे में जश्न की बात हो और बॉलीवुड

पूरा देश जल्द ही ईद का जश्न मनाने वाला है। ऐसे में जश्न की बात हो और बॉलीवुड सितारों का जिक्र ना हो ऐसा कैसे मुमकिन हो सकता हैं। फिर क्या बॉलीवुड में गलियारों में एक बार फिर सितारों से भरो महफ़िल जमती हुई देखने को मिली हैं। बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी ने बीती शाम शानदार इफ्तार पार्टी की मेजबानी की। इस ग्रैंड इफ्तार पार्टी में  बॉलीवुड और टीवी के ज्यादातर सितारों ने शिरकत की। जहां सितारों की खूबसूरती ने इस पार्टी में जान डाल दी हैं। लेकिन अब इस पार्टी में शामिल हुई एक एक्ट्रेस इंटरनेट पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। 
1681714479 baba siddique iftar party e0 a4 ac e0 a4 be e0 a4 ac e0 a4 be e0 a4 b8 e0 a4 bf e0 a4 a6 e0 a5 8d e0 a4 a6 e0 a5 80 e0 a4 95 e0 a5 80 e0 a4 95 e0 a5 80 e0 a4 87 e0 a4 ab e0 a5 8d e0 a4 a4 e0 a4 be e0 a4 b0 e
दरअसल यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड में भाईजान सलमान खान के साथ जल्द ही उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली पूजा हेगड़े हैं। वैसे तो पूजा अपने हर एक लुक और स्टाइल में प्यारी ही दिखती है। लेकिन बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी में पूजा ने जिस तरह की ड्रेस पहन पार्टी में शिरकत की है, इसकी वजह से एक्ट्रेस को अब जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं। 
1681714489 99537980 (1)
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी पहले से ही एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोर रही है। इस पार्टी में पूजा हेगड़े ब्लैक शिमरी साड़ी में नजर आईं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने शॉर्ट प्लंजिंग नेकलाइन वाला, लगभग पूरा ही बैकलेस ब्लाउज पहना था। उसने ट्यूल लेयर्स के साथ फिश-कट साड़ी पहनी थी। पूजा के अंदर जाते ही सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। उन्होंने मेजबान बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी के साथ तस्वीरें क्लिक कराती हुई भी नजर आई हैं। 

बता दे की पूजा हेगड़े सुंदर दिखती हैं, लेकिन इफ्तार बैश के लिए इस तरह का रिवीलिंग आउटफिट पहनने के लिए लोगों ने पूजा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। बहुत सारे लोगों ने पूजा को यह कहते हुए फटकार लगाई कि वह इंविटेशन पढ़ना भूल गई थीं। 
1681714597 340016342 1294697028089059 5182836408234667972 n
तो कुछ लोगों ने उन्हें ये कहते हुए गुस्सा जाहिर किया कि क्या पहली बार किसी इफ्तार पार्टी में शामिल हो रही हैं। वही बाबा सिद्दीकी के इस इफ्तार पार्टी में सलमान खान, पूजा हेगड़े, शाहरुख़ खान,जैस्मिन भसीन, भारती सिंह,सना खान सहित कई सितारें शिरकत करते हुए नजर आए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।