बिग बॉस का ये शो इन दिनों जबरदस्त लोगों को एंटरटेन करता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में एशो अब अपने फिनाले के करीब भी पहुंच चूका है इसी के साथ फैंस द्वारा इस शो को जबरदस्त टीआरपी मिलती हुई दिखाई दे रही है। बिग बॉस ओटीटी-2 को देखने वाली जनता अपने पसंदीदा कलाकार को जितवाने के लिए भी वोट कर रही है सोशल मीडिया पर भी पोलिंग शरू हो गई है।
हर दिन लाइम लाइट बटोरता ये शो इन दिनों खबरों में बना हुआ है, वहीं इस शो में बीते दिनों पहले फैमिली वीक हुआ है जिसमे कंटेस्टंटसे मिलने उनके घर वाले आये थे और घरवालों से मिलकर सभी कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल होते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, सोशल मीडिया और एक वीडियो वायरल हो रही है इस वीडियो में पूजा भट्ट और एलवीश यादव के बीच बात चीत होती नजर आ रही है, दोनों को इस दौरान किचन एरिया में देखा जा रहा है और इस दौरान ये बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है।
वायरल हो रही वीडियो में एल्विश कहते है आज एलिमिनेशन है ना?पूजा इसके बाद कहती है आज एलिमिनेशन कैसे?आपको ये मेमो कहां से मिला? इसके बाद एल्विश कहते है कि मैंने गलती से ये फ़ोन पर देख लिया। इसके बाद पूजा कहती है कि ओह!तो आपने ये फोन देख लिया.. मैंने भूलकर बाहर छोड़ दिया था..इसके बाद एल्विश कहते है मैं आपकी कलरफुल चीजे देख रहा था तो मैंने ये फोन देखा।
#ElvishYadav exposes #BiggBossOtt2 once again!#PoojaBhatt has phone in the house, has she gets a Memo everyday.@BiggBoss_Tak@RealMaxtern @ShudhManoranjan @manupanjabim3 @NeonMan_01 pic.twitter.com/wGcy1lALmm
— 𝒩𝒾𝓈𝒽𝒾𝓉𝒶ᵀᵉʲᵃᵀʳᵒᵒᵖˢ•💃 ᴛᴇᴊᴀꜱꜱᴡɪᴩʀᴀᴋᴀꜱʜ (@NowshinShareeka) August 2, 2023
वहीं सामने आई दूसरी वीडियो में बेबीका और पूजा बात कर रहे होते है और बेबीका कहती है कि मुझे आपका बचपन वाला एड देखना है जिसके बारे में सर बात कर रहे थे, इसके बाद पूजा बेबीका से कहती है अभी दूं मेरा फोन बाथरूम में, मैं आती हूँ.. जिसके बाद वहां कड़ी बेबीका और जिया हसने लगते है।
#PoojaBhatt and her Mobile phone controversy in #BiggBossOTT2 house.
Videos keep emerging.
Here #BebikaDhurve asking for iPad or Mobile phone for some photo or video.#JiyaShankar says sent it on our group.#ElvishArmy𓃵#ElvishArmy #ElvishaYadav #BiggBoss#Livefeed pic.twitter.com/0WTOzZXu6W
— कालक्रम ❁ (@kaalakram) August 2, 2023
बता दे वाकई बिग बॉस के घर में फ़ोन ले जाना मना है ऐसे में अब पूजा भट्ट के पास वाकई फ़ोन है या नहीं इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है लेकिन पूजा, बेबिका, जिया और एलवीश को फोन के बारे में बात करते हुए शो में द्ख जा रहा है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन दिनों शो में जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिल रहा है साथ ही शो में टिकट टू फिनाले में अभिषेक मल्हान अपना पहला नाम दर्ज करा चुके है इसी के साथ ये देखना काफी दिलचस्प होगा आखिर शो का विनर कौन बनेगा?