'आपके सामान में मैंने फोन देखा', Pooja Bhatt BB-Ott 2 के घर में इस्तेमाल कर रही है मोबाइल फोन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘आपके सामान में मैंने फोन देखा’, Pooja Bhatt BB-Ott 2 के घर में इस्तेमाल कर रही है मोबाइल फोन?

हर दिन लाइम लाइट बटोरता ये शो इन दिनों खबरों में बना हुआ है, वहीं इस शो में

बिग बॉस का ये शो इन दिनों जबरदस्त लोगों को एंटरटेन करता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में एशो अब अपने फिनाले के करीब भी पहुंच चूका है इसी के साथ फैंस द्वारा इस शो को जबरदस्त टीआरपी मिलती हुई दिखाई दे रही है। बिग बॉस ओटीटी-2 को देखने वाली जनता अपने पसंदीदा कलाकार को जितवाने के लिए भी वोट कर रही है सोशल मीडिया पर भी पोलिंग शरू हो गई है।
1691133656 353551505 507764791489076 2202827295095152418 n
हर दिन लाइम लाइट बटोरता ये शो इन दिनों खबरों में बना हुआ है, वहीं इस शो में बीते दिनों पहले फैमिली वीक हुआ है जिसमे कंटेस्टंटसे मिलने उनके घर वाले आये थे और घरवालों से मिलकर सभी कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल होते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, सोशल मीडिया और एक वीडियो वायरल हो रही है इस वीडियो में पूजा भट्ट और एलवीश यादव के बीच बात चीत होती नजर आ रही है, दोनों को इस दौरान किचन एरिया में देखा जा रहा है और इस दौरान ये बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है।
1691133640 338728490 1413235162755421 7859532843979876092 n
वायरल हो रही वीडियो में एल्विश कहते है आज एलिमिनेशन है ना?पूजा इसके बाद कहती है आज एलिमिनेशन कैसे?आपको ये मेमो कहां से मिला? इसके बाद एल्विश कहते है कि मैंने गलती से ये फ़ोन पर देख लिया। इसके बाद पूजा कहती है कि ओह!तो आपने ये फोन देख लिया.. मैंने भूलकर बाहर छोड़ दिया था..इसके बाद एल्विश कहते है मैं आपकी कलरफुल चीजे देख रहा था तो मैंने ये फोन देखा।

वहीं सामने आई दूसरी वीडियो में बेबीका और पूजा बात कर रहे होते है और बेबीका कहती है कि मुझे आपका बचपन वाला एड देखना है जिसके बारे में सर बात कर रहे थे, इसके बाद पूजा बेबीका से कहती है अभी दूं मेरा फोन बाथरूम में, मैं आती हूँ.. जिसके बाद वहां कड़ी बेबीका और जिया हसने लगते है। 

बता दे वाकई बिग बॉस के घर में फ़ोन ले जाना मना है ऐसे में अब पूजा भट्ट के पास वाकई फ़ोन है या नहीं इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है लेकिन पूजा, बेबिका, जिया और एलवीश को फोन के बारे में बात करते हुए शो में द्ख जा रहा है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन दिनों शो में जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिल रहा है साथ ही शो में टिकट टू फिनाले में अभिषेक मल्हान अपना पहला नाम दर्ज करा चुके है इसी के साथ ये देखना काफी दिलचस्प होगा आखिर शो का विनर कौन बनेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।