पूजा बनर्जी ने शो कुमकुम भाग्य को कहा अलविदा, फेयरवेल पार्टी का वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूजा बनर्जी ने शो कुमकुम भाग्य को कहा अलविदा, फेयरवेल पार्टी का वीडियो हुआ वायरल

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने हाल ही में एक बड़ा फैसला ले लिया है। उनके फैंस ये खबर

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने हाल ही में एक बड़ा फैसला ले लिया है। उनके फैंस ये खबर जानकर थोड़े निराश हो सकते है कि अब पूजा बनर्जी ने छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य को छोड़ दिया है। इस सीरियल में वह रिया का किरदार निभाती थीं। पूजा बनर्जी के किरदार को दर्शकों को हमेशा से प्यार मिलता रहा है, लेकिन अब वह कुमकुम भाग्य में नजर नहीं आएंगी। उन्होंने शो से हटने का फैसला खुद लिया है। सोमवार यानी 21 फरवरी को कुमकुम भाग्य के सेट पर पूजा बनर्जी का आखिरी दिन था।
1645511043 253169117 269329361881575 4711678584682144946 n
शो छोड़े की जानकारी पूजा बनर्जी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पूजा बनर्जी अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडिया शेयर किया है। यह वीडियो कुमकुम भाग्य के सेट का है। जिसमें शो की पूरी टीम पूजा बनर्जी की विदाई देती दिखाई दे रही है।

इस वीडियो में कुमकुम भाग्य के सभी कलाकार इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूजा बनर्जी ने मेकर्स और सभी कलाकारों के लिए खास पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘यूनिट हम फिर मिलेंगी… इस खूबसूरत सफर के लिए कुमकुम भाग्य की टीम का शुक्रिया। मेरे प्रेग्नेंसी के दौरान ढेर सारे प्यार और मुझे खास महसूस करवाने के लिए मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी। स्पॉट ब्वॉय, कैमरा डिपार्टमेंट, मेकअप और हेयर डिपार्टमेंट और बाकी जूनियर्स को कभी नहीं भूलूंगी। आप सभी लोग काफी सपोर्टिंग और ख्याल रखने वाले रहे। मैं आप सभी को बहुत प्यार करती हूं।’ 

1645511055 273545904 1000836914173090 2794183553265968658 n
अपने इस पोस्ट में पूजा बनर्जी ने कुमकुम भाग्य में काम करने वाले सभी कलाकारों को टैग किया और उनके साथ काम करने के लिए भी आभार जताया है। सोशल मीडिया पर पूजा बनर्जी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के फैंस उनके पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि पूजा बनर्जी ने कुमकुम भाग्य अपनी प्रेग्नेंसी के चलते छोड़ा है। वह जल्द पहली बार मां बनने वाली हैं। ऐसे में अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हुए उन्होंने टीवी के इस पॉपुलर शो को अलिवदा कह दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।