टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने पोस्ट की बेटी सना संग क्यूट तस्वीर, व्हाइट ड्रेस में बेहद प्यारी दिखीं लाडो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने पोस्ट की बेटी सना संग क्यूट तस्वीर, व्हाइट ड्रेस में बेहद प्यारी दिखीं लाडो

पूजा बनर्जी ने 21 अप्रैल 2022 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद क्यूट तस्वीर पोस्ट की

टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य फेम पूजा बनर्जी इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी का जमकर आनंद ले रही हैं। टीवी एक्ट्रेस ने 12 मार्च 2022 को अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया था। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अक्सर नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। जो उनके चाहने वाले बहुत पसंद भी करते हैं।
1650620535 278465925 1317261045444419 1617969121213949685 n
एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर 
पूजा बनर्जी ने 21 अप्रैल 2022 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद क्यूट तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में पूजा की बेटी सना भी हैं, जिसमें नन्ही परी बेहद प्यारी लग रही हैं। इस तस्वीर को साझा करके इसके कैप्शन में लिखा है, सना सेजवाल आपने सभी सुंदर कारणों से मम्मा को एक व्यस्त ‘मधुमक्खी’ बना दिया है… मेरी बच्ची, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।

जबकि इससे पहले एक्ट्रेस ने 5 अप्रैल को भी अपनी बेटी संग कुछ  प्यारी तस्वीर शेयर की थी। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी सना को गोद में लिए हुए हैं और उसे प्यार कर रही थीं। सोते हुए सना वाकई बेहद प्यारी लग रही थीं। पिंक कलर की ड्रेस में नन्ही परी की खूबसूरती देखने लायक थी, वहीं व्हाइट ड्रेस में पूजा भी काफी प्यारी लग रही थी।
1650620544 278442179 560421381967594 2154104254785416723 n
गौरतलब है, ‘कसौटी जिंदगी की 2’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे टीवी शो में अहम किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी ने कुछ समय पहले ही ‘कुमकुम भाग्य’ शो को अलविदा कह दिया था। खास बात  एक्ट्रेस ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान शो में काम किया था। वहीं पूजा बनर्जी के टेलीविजन सफर की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में एमटीवी ‘रोडीज सीजन 8’ से की थी, जिसमें वो फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।