पोन्नियन सेल्वन: लाल साड़ी, हेवी ज्वेलरी औऱ खुले बाल...ऐश्वर्या की खूबसूरती से नजर हटाना मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोन्नियन सेल्वन: लाल साड़ी, हेवी ज्वेलरी औऱ खुले बाल…ऐश्वर्या की खूबसूरती से नजर हटाना मुश्किल

मणिरत्नम की मच अवेटेड फिल्म पोन्नियन सेल्वन-1 से बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन का पहला लुक आ गया

मणिरत्नम की मच
अवेटेड फिल्म
 पोन्नियन सेल्वन-1 से बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या
राय बच्चन का पहला लुक आ गया है। पोस्टर में ऐश्वर्या की खूबसूरती देखते बन रही
है। इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने साउथ स्टार विक्रम और कार्थी का लुक भी सोशल
मीडिया पर रिवील किया था।

1657098145 ps1

रेड साड़ी में
कहर ढा रही ऐश्वर्या

पोन्नियन सेल्वन-1
के मेकर्स ने फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया है. इस लेटेस्ट पोस्टर में
ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती से नजर हटा पाना मुश्किल है. फिल्म में ऐश्वर्या
रानी नंदिनी का किरदार निभा रही हैं. इस खूबसूरत पोस्टर में ऐश्वर्या ने रेड साड़ी
के साथ हेवी ज्वेलरी पहन रखी है और साथ ही बाल खुले रखे हैं. माथे पर बिंदी उनकी
खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रही है. एक्ट्रेस के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन
में लिखा गया है कि – प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा है! पझुवूर की रानी नंदिनी से
मिलें!

1657098160 aishwarya 0

आपको बता दें कि
इससे पहले साउथ स्टार विक्रम और कार्थी का पोस्टर भी रिलीज किया गया था। फिल्म में
विक्रम राजकुमार आदित्य करिकालन का किरदार निभा रहे है। पोस्टर को शेयर करते हुए
मेकर्स ने लिखा कि वेलकम चोल क्राउन प्रिंस ! भयंकर योद्धा। जंगली बाघ। पोस्टर में
विक्रम लंबे बालों में और माथे पर बड़ा से टीका लगाए हुए दिख रहे हैं।

1657098171 1656935345 fwzu4q1akaani1o

वहीं, कार्थी फिल्म
में राजकुमार वंथियाथेवन के रूप में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर
पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा
,  बिना राज्य का राजकुमार, साहसी और एक जासूस। पेश
है वंथियाथेवन। सामने आए फिल्म के पोस्टर 
में घोड़े पर बैठे कार्थी लंबे बालों के साथ बेहतरीन लग रहे हैं।

1657098194 actor karthi as vandhiyathevan in ponniyin selvan 1 movie poster hd

पोन्नियन सेल्वन
चोल राजवंश की कहानी है। फिल्म की कहानी कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखी गई तमिल
नोबेल पर आधारित है जो इसी नाम पर है।
पोन्नियन सेल्वन30 सितंबर को
बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म को कई भाषा में रिलीज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।