मलाइका अरोड़ा के घर पर पहुंची पुलिस, वीडियो वायरल होने से फैंस को हुई चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मलाइका अरोड़ा के घर पर पहुंची पुलिस, वीडियो वायरल होने से फैंस को हुई चिंता

हाल ही में मलाइका अरोड़ा के घर पर पुलिस जा पहुंची हैं। जिसके बाद लोग ये जानना चाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी अदाओं से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। आए दिन वो खबरों में भी बनी रहतीं हैं। सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातों को फैंस के साथ शेयर करती दिखतीं हैं। साथ ही मलाइका ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को लेकर कईं सुर्खियां बटोरती हैं। वो अपनी लाइफ में कुछ ना कुछ ऐसा जरुर करतीं दिखतीं हैं, जिससे वो सोशल मीडिया पर छा जातीं हैं। तो अब हाल ही में मलाइका के घर पर पुलिस जा पहुंची हैं। जिसके बाद लोग ये जानना चाह रहें हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पुलिस को मलाइका के घर जाना पड़ा है।
1654581897 271486828 615128982877895 6810716367981602416 n
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका के साथ कुछ पुलिसकर्मी दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका काउच पर बैठी नज़र आ रहीं हैं। और उनके सामने खड़े पुलिसकर्मी कुछ पुछताछ करतें नज़र आ रहें हैं। इस वीडियों को देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि कहीं मलाइका किसी मुसीबत में तो नहीं पड़ गईं हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है जिससे मलाइका के फैंस को उनकी चिंता करने की जरुरत पड़ेगी।
1654582053 275742604 1376147382889159 7558571709791425955 n
दरअसल, मलाइका अरोड़ा के इस वीडियों को देखकर आप कुछ और समझे, इससे पहले आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा के घर पुलिसवाले उन्हें किसी इवेंट मे आने का इंविटेशन देने के लिए आए है। इसका मतलब है कि मलाइका किसी पुलिसवाले के इवेंट पर नज़र आ सकतीं हैं।
1654581948 285912788 552625086465020 9145838721534369122 n
साथ ही बता दें, कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा तुर्की की सैर करके वापिस आ चुकीं हैं। उन्होंने अपने इस वेकेशन की ग्लैमरस फोटोज़ और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने इस वेकेशन का जो वीडियो शेयर किया था उसमें मलाइका ने रेड काफ्तान पहना हुआ नज़र आ रहा है। जिसे  पहनकर कभी अपनी अदाओं का जादू चलाती दिखीं तो कभी अपने पोज़ से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी।

इसके अलावा मलाइका ने हाल ही में फोटोज़ भी शेयर की हैं जिसमें उन्होने नीले रंग की शॉर्ट बैकलेस ड्रेस पहनी दिखाई दे रहीं है। इन फोटोज़ और वीडियों में मलाइका किलर लुक्स देती हुई नज़र आ रहीं हैं। और इन वेकेशन फोटोज़ पर उनके फैंस ने खूब प्यार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।