Aditya Singh Rajput की मौत पर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, वॉचमैन का बयान सुन उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aditya Singh Rajput की मौत पर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, वॉचमैन का बयान सुन उड़ जाएंगे होश

सोमवार को टीवी एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की अचानक मौत की खबर से पुरे इंडस्ट्री

सोमवार को टीवी एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की अचानक मौत की खबर से पुरे इंडस्ट्री में सनसनी मच गयी हैं। एक्टर की संदिग्ध अवस्था में उनकी बॉडी उनके घर के बाथरूम में मिली हैं। जिसके बाद से फैंस लगातार यह जानने चाहते है की आखिर ये हादसा हुआ कैस? जिसके वजह से एक्टर की जान चली गयी। ऐसे में आदित्य के मौत को लेकर एक चौकाने वाला बयान सामने आ रहा हैं। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 
1684821266 298105897 1006731206675107 5990493347971918600 n
दरअसल पुलिस ने अब तक एक्टर के करीबियों से बात की हैं। जहां पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है की सोमवार को आदित्य सिंह राजपूत उनके अंधेरी अपार्टमेंट में कथित रूप से फिसलने और बाथरूम में गिरने के बाद मृत्यु हुई है। पुलिस सूत्र ने बताया की राजपूत को कान के ऊपर कटने और सिर पर चोट लगने के दो घाव हुए थे, जो गिरने की संभावना बताता है। दिल्ली में रहने वाली आदित्य की मां सोमवार को मुंबई के लिए रवाना हो गईं थी।
1684821307 307835438 866453834760395 5415830379165362928 n
लेकिन आदि के घर में काम करने वाली मेड का कुछ अलग ही बयान सामने आ रहा हैं। जहां मेड ने बताया है की आदित्य की तबियतकुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। अभिनेता को खांसी, जुकाम और उल्टी हो रही थी, आदित्य ने रविवार को भी पार्टी की थी। 
1684821292 332794867 232470319211366 9211577452618363146 n
नौकरानी के बयान के मुताबिक, सोमवार को राजपूत सुबह 11 बजे उठा और उसने नाश्ते के लिए पराठा खाया, लेकिन उसके बाद उसे लगातार उल्टी होने लगी, जिसके बाद उसने कुक को खिचड़ी बनाने को कहा। दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे के बीच आदित्य सिंह राजपूत बाथरूम में चले गए। तभी अचानक नौकर को बाथरूम से जोर से गिरने की आवाज आई। 
1684821326 341745804 905548967334098 5901752238474680226 n
जिसके बाद जब वह बाथरूम में देखने गया तो वहां आदित्य जमीं पर गिरे दिखे जहां उनके सर पर गंभीर चोट भी आई थी। वही वॉचमैन के बयान के मुताबिक़ जब आदित्य बाथरूम गया तो वहां की कुछ टाइलें भी टूट गई थीं, हाउस हेल्प नीचे की ओर दौड़ी और वॉचमैन से मदद मांगी। 
1684821342 343095588 186024100985473 8010793795502621831 n
वॉचमैन ऊपर गया और राजपूत को उठाया फिर एक्टर को करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद फिर आदित्य की करीबी फीमेल फ्रेंड और पुलिस को भी इन्फॉर्म किया गया। 
1684821367 337914657 944555646701311 6267232764691242599 n
बता दे की आदित्य को जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, आज 11 बजे सिद्धार्थ अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा और परिवार की मंजूरी पर आज ही अंतिम संस्कार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।