मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती जा रही है और गुरुग्राम पुलिस ने एक एक्सीडेंट मामले में कार्यवाही करते हुए सपना पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि सपना को भेजे गए नोटिस का जवाब न देने के चलते ये कार्यवाही की गयी है।
जानकारी के मुताबिक़ के मामला 25 दिसम्बर की रात का है, जब हीरो होंडा चौक के पास कैंटर और सपना चौधरी की फॉरच्यूनर कार के बीच टक्कर हो गयी थी। ये कार सपना चौधरी के नाम ही रजिस्टर है।
टक्कर के बाद कैंटर चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सपना चौधरी ने इस मामले में बयान देते हुए कहा था कि एक्सीडेंट के वक्त वो कार में नहीं थी। में कोई एफआईआर नहीं चाह रही थी पर कैंटर चालक की शिकायत पर पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ी।
जब ये दुर्घटना हुई थी तब ये खबर भी आयी थी कि सपना बाल बाल बची है पर सपना ने इस खबर को नकारते हुए कहा कि वो एक्सीडेंट के समय कार में मौजूद नहीं थी। ये कार भले ही उनके नाम रजिस्टर है पर उस समय कार में उनका ड्राइवर और एक अन्य शख्स मौजूद था।
कार के चालक ने पुलिस को इस हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जब सपना चौधरी को नोटिस भेजा तो उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया और ना ही पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सपना चौधरी इन दिनों अपनी स्टेज परफॉर्मेंस में व्यस्त है और हाल ही में सपना भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह के पुत्र कुंवर शिवादित्य सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी। इस कार्यक्रम में सपना के फैंस भरी संख्या में पहुंचे थे।