हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ी, एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ी, एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती जा रही है और गुरुग्राम पुलिस ने एक

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती जा रही है और गुरुग्राम पुलिस ने एक एक्सीडेंट मामले में कार्यवाही करते हुए सपना पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि सपना को भेजे गए नोटिस का जवाब न देने के चलते ये कार्यवाही की गयी है। 
1578133243 ezgif.com webp to jpg (20)
जानकारी के मुताबिक़ के मामला 25 दिसम्बर की रात का है, जब हीरो होंडा चौक के पास कैंटर और सपना चौधरी की फॉरच्यूनर कार के बीच टक्कर हो गयी थी। ये कार सपना चौधरी के नाम ही रजिस्टर है। 
1578133250 ezgif.com webp to jpg (19)
टक्कर के बाद कैंटर चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सपना चौधरी ने इस मामले में बयान देते हुए कहा था कि एक्सीडेंट के वक्त वो कार में नहीं थी। में कोई एफआईआर नहीं चाह रही थी पर कैंटर चालक की शिकायत पर पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ी। 
1578133256 79505511 1356104364570275 5779162697815867108 n
जब ये दुर्घटना हुई थी तब ये खबर भी आयी थी कि सपना बाल बाल बची है पर सपना ने इस खबर को नकारते हुए कहा कि वो एक्सीडेंट के समय कार में मौजूद नहीं थी। ये कार भले ही उनके नाम रजिस्टर है पर उस समय कार में उनका ड्राइवर और एक अन्य शख्स मौजूद था। 
1578133263 79366243 140812557349791 3840721801186928038 n
कार के चालक ने पुलिस को इस हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जब सपना चौधरी को नोटिस भेजा तो उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया और ना ही पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की। 

1578133270 79367464 903508513406025 4640878561565198149 n

 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सपना चौधरी इन दिनों अपनी स्टेज परफॉर्मेंस में व्यस्त है और हाल ही में सपना भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह के पुत्र कुंवर शिवादित्य सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी। इस कार्यक्रम में सपना के फैंस भरी संख्या में पहुंचे थे। 
1578133279 79336309 211053603241610 4075450976300126126 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।