सोनम कपूर-आनंद आहूजा के घर चोरी मामलें में पुलिस को मिला नया सबूत,मामले में एक की हुई गिरफ्तारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनम कपूर-आनंद आहूजा के घर चोरी मामलें में पुलिस को मिला नया सबूत,मामले में एक की हुई गिरफ्तारी

हाल ही में खबर आई थी कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर पर चोरी

हाल ही में खबर आई थी कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर पर चोरी हुई थी । वही बताया गया था कि उनके घर से कैश और जूलरी मिलाकर करीब 2.41 करोड़ रुपये की चोरी हुई थी। वही सोनम की सासु मां ने तुगलकाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद इस मामले में स्टाफ से पूछताछ की गई। और लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी के इस केस में पुलिस ने एक कपल को गिरफ्तार किया है।
1649851742 5 62565d95e893c
ट्वीट से मिली जानकारी 
दरसअल एएनआई ने ट्विटर पर दिल्ली की डीसीपी Amrutha Guguloth का बयान शेयर किया है।जहां  इस ट्वीट में बताया गया है कि दिल्ली में सोनम कपूर के ससुराल में हुई चोरी के केस में एक कपल को अरेस्ट किया गया है।वही इससे पहले आनंद के परिवार वालों ने  ने बताया था कि उन्हें इस चोरी का पता 11 फरवरी को लगा जब उन्होंने कपबोर्ड में जूलरी और कैश चेक किया।वही  इस चोरी के खिलाफ 23 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई गयी थी।  
1649851799 screenshot 3
1649851829 sonam kapoor amp anand ahuja welcome the new year while looking smitten1400 1514973757
बेबी की स्वागत में जुटे कपल 
1649852058 sonam kapoor anand ahuja 1649822597475 1649822602703
वेल सोनम और आनंद इस वक़्त अपने पहले बेबी के वेलकम की तैयारी में जुटे हैं।जहां  हाल ही में सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट किया था। और दोनों फिलहाल मुंबई में ही हैं।और अपने बच्चे के वेलकम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।  वही अभी सोनम ने फिल्मों से दुरी बना ली हैं।  दरसअल सोनम इस वक़्त सिर्फ अपने बच्चे पर फोकस करना चाहती है और इसके बाद ही फिल्मों की दुनिया में कमबैक करेंगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।