पुलिस के हाथ लग ही गया Tunisha Sharma का लेटर जिसमें एक्ट्रेस ने किया Sheezan Khan का ज़िक्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस के हाथ लग ही गया Tunisha Sharma का लेटर जिसमें एक्ट्रेस ने किया Sheezan Khan का ज़िक्र

अब खबर आई है कि ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट से पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। आपको

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस के हाथ अब एक बड़ा सबूत लगा है। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस कोई लापरवाही नहीं बरत रही और अपनी कार्यवाही बड़ी तेज़ी से कर रही है। ऐसे में इस केस में लगातार बड़े- बड़े खुलासें हो रहे हैं। अबतक कई लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। वहीं, पुलिस एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान से पूछताछ कर रही है और सच उगलवाने की कोशिश कर भी कर रही है। 
इसी बीच अब खबर आई है कि ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट से पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। आपको बता दें, इसी सेट पर 24 दिसंबर को तुनिषा ने अपनी जान ली थी। जिसके बाद ये दावा किया गया शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप ही एक्ट्रेस के डिप्रेशन और सुसाइड का कारण था। लेकिन अब तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट ये है कि पुलिस को तुनिषा का एक नोट मिला है।
1672314821 271222085705 63aab361925e9tunisha
जी हां, इस मामले में जांच कर रही पुलिस टीम को तुनिषा के हाथ से लिखा हुआ एक नोट मिला है। दावा किया जा रहा है कि ये नोट तुनिषा ने मौत से कुछ समय पहले ही लिखा था। खास बात ये है कि इस नोट में उन्होंने शीजान के लिए अपने दिल की बात लिखी है। 
तुनिषा ने अपनी आखिरी लेटर में लिखा, ‘He is Blessed to have me as a co-actor’ इसके साथ इस लेटर में एक हार्ट शेप भी बना हुआ है, जो शीजान के लिए ही है। वहीं, पुलिस को तहकीकात में एक फोन भी मिला है, जिसका डाटा रीस्टोर करने की कोशिश की जा रही है। 
1672314854 7908 nazar 2 fame sheezan mohammed to play the lead in azaad tvs new show
आपको बता दें, ये बात भी सामने आई है कि तुनिषा की मौत के दिन लगभग डेढ़ घंटे तक शीजान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से बात की थी। जिसके बाद पुलिस ने शीजान और उसकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड की चैट भी निकलवा ली और अब उसकी जांच जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।