सलमान खान के घर के बाहर फिर लगा पुलिस का जमावड़ा, जानिए आखिर क्या है मामला ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान के घर के बाहर फिर लगा पुलिस का जमावड़ा, जानिए आखिर क्या है मामला ?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एकबार फिर सलमान खान को धमकी दी थी। इसको लेकर मुंबई पुलिस की एक

सिद्दू मूसेवाला की मौत ने सबको एक घेरा धक्का पहुंचाया है। कई सेलिब्रिटीज की जान को लेकर खतरे की आशंका जताई जाने लगी। इनमे सबसे ऊपर नाम बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान का आने लगा। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एकबार फिर सलमान खान को धमकी दी थी। इसको लेकर मुंबई पुलिस की एक टीम सोमवार को सलमान खान के घर पूछताछ के लिए पहुंची। 
पुलिस सुरक्षा की समीक्षा करके बाहर निकल आई है। हालांकि मुंबई पुलिस ने इसे रूटीन प्रक्रिया बताया है। बता दें कि मुंबई पुलिस की एक टीम जल्द पंजाब जा रही है, जहां वह सलमान खान केस मामले में पूछताछ करेगी।
1662982833 wfivfkw1 s2.jpg
बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान को पार्क में एक लेटर मिला था, जिसमें लिखा था कि- ‘तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे।’ इस घटना के बाद से सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जिसके बाद खबर आई कि सलमान खान के घर की रेकी की गई है, हालांकि पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।’
1662982844 1011738 fotojet 2021 12 26t175833.346
रेकी करने वाले शख्स से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी है कि कपिल पंडित नाम के शख्स ने बताया है कि सचिन बिश्नोई और संतोष यादव के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई के आदेश पर, उसने सलमान खान के घर की रेकी की थी। सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।