तुनीषा शर्मा की डेथ ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। काफी समय बीत जाने के बाद भी ये केस अभी तक सुलझ नहीं पाया है। हालांकि, पुलिस इस केस को सॉल्व करने करने में जुटी हुई है। ऐसे में तुनीषा शर्मा डेथ केस को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। तुनिषा शर्मा के कथित आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को चार्जशीट दाखिल की है।
आपको बता दें, इस केस में एक्टर और तुनीषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान मुख्य आरोपी हैं और अभी तक वो जेल में कैद हैं। वही, आज शीजान खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीजान ने इससे पहले वसई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, मगर अदालत ने उस याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद शीजान खान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दूसरी ओर पुलिस ने तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान के खिलाफ 524 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। आपको बता दें, चार्जशीट के बारे में ज़्यादा जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन खबरे हैं कि इसमें आरोपी शीजान खान के साथ चैट्स का जिक्र है, जिससे कई राज खुलने की उम्मेदे हैं। ऐसे में इस चार्जशीट के दाखिल होने से शीजान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
आपको बता दें, अब ऐसा कहा जा रहा है कि शीजान की जमानत पर आज सुनवाई होगी, जिसमें उन्हें बेल या जेल मिलने का फैसला होगा। तो दूसरी तरफ तुनिषा शर्मा केस में अगली सुनवाई 23 फरवरी को बताई जा रही है। याद दिला दें, तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा और शीजान का कुछ वक्त पहले ही ब्रेकअप हुआ था। ऐसे में शीजान खान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाकर पुलिस ने 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।
इस केस में तुनीषा शर्मा और शीजान खान दोनों की ही फैमिली अपनी-अपनी कहानी सुना चुकी है। तुनीषा की मां ने जहां इस केस में शीजान और उसके घरवालों पर कई सगीन आरोप लगाए थे। वहीं, शीजान के परिवार ने भी अपनी सफाई देते हुए तुनीषा की मां पर पलटवार किया था।