Tunisha Sharma मामले में पुलिस ने दायर की 524 पेज की चार्जशीट, Sheezan Khan को बनाया आरोपी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tunisha Sharma मामले में पुलिस ने दायर की 524 पेज की चार्जशीट, Sheezan Khan को बनाया आरोपी!

तुनीषा शर्मा डेथ केस को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। तुनिषा शर्मा के कथित आत्महत्या

तुनीषा शर्मा की डेथ ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। काफी समय बीत जाने के बाद भी ये केस अभी तक सुलझ नहीं पाया है। हालांकि, पुलिस इस केस को सॉल्व करने करने में जुटी हुई है। ऐसे में तुनीषा शर्मा डेथ केस को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। तुनिषा शर्मा के कथित आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को चार्जशीट दाखिल की है। 
1676621098 5b5c414af3
आपको बता दें, इस केस में एक्टर और तुनीषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान मुख्य आरोपी हैं और अभी तक वो जेल में कैद हैं। वही, आज शीजान खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीजान ने इससे पहले वसई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, मगर अदालत ने उस याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद शीजान खान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
1676621121 twhatsapp image 2022 12 27 at 2.44.29 pm 202212934925
दूसरी ओर पुलिस ने तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान के खिलाफ 524 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। आपको बता दें, चार्जशीट के बारे में ज़्यादा जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन खबरे हैं कि इसमें आरोपी शीजान खान के साथ चैट्स का जिक्र है, जिससे कई राज खुलने की उम्मेदे हैं। ऐसे में इस चार्जशीट के दाखिल होने से शीजान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 
1676621203 tunisha sharma live updates sheezan khan
आपको बता दें, अब ऐसा कहा जा रहा है कि शीजान की जमानत पर आज सुनवाई होगी, जिसमें उन्हें बेल या जेल मिलने का फैसला होगा। तो दूसरी तरफ तुनिषा शर्मा केस में अगली सुनवाई 23 फरवरी को बताई जा रही है। याद दिला दें, तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा और शीजान का कुछ वक्त पहले ही ब्रेकअप हुआ था। ऐसे में शीजान खान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाकर पुलिस ने 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। 
1676621165 02sheezan family1
इस केस में तुनीषा शर्मा और शीजान खान दोनों की ही फैमिली अपनी-अपनी कहानी सुना चुकी है। तुनीषा की मां ने जहां इस केस में शीजान और उसके घरवालों पर कई सगीन आरोप लगाए थे। वहीं, शीजान के परिवार ने भी अपनी सफाई देते हुए तुनीषा की मां पर पलटवार किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।