Rakhi Sawant को Police ने किया गिरफ्तार, Sherlyn Chopra के शॉकिंग खुलासे ने किया हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rakhi Sawant को Police ने किया गिरफ्तार, Sherlyn Chopra के शॉकिंग खुलासे ने किया हैरान

अब जो खबर आई है उसके बाद राखी ही नहीं बल्कि आपके भी पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी।

राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पिछले कुछ दिनों में ड्रामा क्वीन की लाइफ में इतना हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ है कि हर कोई हैरान रह गया। पहले राखी सावंत की मां का बीमार होना, फिर अपनी सीक्रेट शादी को रिवील करना, फिर आदिल का शादी से इंकार। राखी का मीडिया के सामने रोना-धोना, लव जिहाद का एंगल और फिर आखिर में आदिल का निकाह कुबूल करना, राखी को अच्छी-खासी पब्लिसिटी मिल गई। 
1674121496 rakhi sawant 96900574
लेकिन अब जो खबर आई है उसके बाद राखी ही नहीं बल्कि आपके भी पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। इतना ही नहीं अब खबर है कि राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये खबर भले ही सुनने में शॉकिंग है लेकिन यही सच है। खुद शर्लिन चोपड़ा ने इस न्यूज़ को ब्रेक किया और कन्फर्म भी किया। 
1674121424 321184854 517680703475415 406572121783478630 n
राखी को अंबोली पुलिस ने 19 जनवरी यानी आज गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें, राखी को आज दोपहर 3 बजे अपनी डांस एकेडमी लॉन्च करनी थी। लेकिन अब पुलिस ने राखी के खिलाफ ये एक्शन ले लिया। लेकिन ऐसा क्यों हुआ? पुलिस ने राखी सावंत की गिरफ़्तारी क्यों की? इसकी वजह का भी खुलासा हो गया है। दरअसल, शर्लिन चोपड़ा ने पिछले साल उनके खिलाफ जो FIR दर्ज करवाई थी उसी सिलसिले में अब राखी को गिरफ्तार किया गया है। 
1674121280 ezug90ovkauyba0
खुद शर्लिन चोपड़ा ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए अपने वेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अम्बोली पुलिस ने इस FIR के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया। कल राखी सावंत की बेल एप्लीकेशन को मुंबई सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया था।’ 

वहीं, अब मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले पर कहा है कि शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर राखी सावंत के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शर्लिन चोपड़ा का आपत्तिजनक वीडियो दिखाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। जिसके चलते अब पुलिस ने राखी सावंत को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।