आमिर से लेकर शाहरुख तक हुए प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद,सेल्फी में ये एक्ट्रेस भी आयी नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर से लेकर शाहरुख तक हुए प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद,सेल्फी में ये एक्ट्रेस भी आयी नजर

साल 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है।

साल 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास अवसर पर केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कई अलग-अलग स्थानों पर तरह-तरह के कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है। इस मौक पर भारत सरकार ने पूरे साल कई कार्यक्रम किए हैं। इस क्रम में पीएम मोदी ने फिल्मी जगत के दिग्गजों से मुलाकात की है। 
1571647726 ehqp6cpvuaejbbl
जी हां पीएम मोदी ने बीते शनिवार को फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात करी और उनसे गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने की अपील भी की है। नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड सितारों के  बीच यह खास मुलाकात लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम निवास पर हुई है।
1571646652 ehqn z7ucaimjcz
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा महात्मा गांधी के आदर्शो को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के कई लोग महान काम करते दिखाई दे रहे हैं। गांधी सादगी के पर्याय हैं उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं। 
1571646663 ehqn z9uwaarfoy
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा फिल्म उद्योग के सदस्य बहुत सारे सुझाव लेकर आए थे। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सुनिश्चित किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी फिल्म हस्तियों द्वारा किए गए शानदार काम को देख सकें।
 महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष को लेकर सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियां ने शिरकत करी। इनमें प्रमुख रूप से शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बसु, बोनी कपूर और सनी देओल शामिल थे।
1571646862 jck
इतना ही नहीं बॉलीवुड के यह दिग्गज इवेंट में शामिल भी हुए और इन्होंने गांधी जी से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव भी दिए।
1571647675 ehqp6l7vaaey9br
 इस मौके पर अभिनेता शाहरुख खान ने कहा हम सभी को साथ लाने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं वो भी इस अच्छे काम के लिए।  मुझे लगता है कि हमें गांधी जी को भारत और दुनिया में फिर से पेश करने की जरूरत है। 

वहीं जाने माने अभिनेता आमिर खान ने कहा सबसे पहले, सबसे महत्वपूर्ण बात कि मैं बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के पीएम मोदी के प्रयास की सराहना करना चाहता हूं।  रचनात्मक लोगों के रूप में, बहुत कुछ है जो हम कर सकते हैं और मैं पीएम को आश्वासन देता हूं कि हम और भी ज्यादा करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।