पीएम मोदी ने प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस को तोहफे में दिया ये खास गिफ्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी ने प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस को तोहफे में दिया ये खास गिफ्ट

अगर हम प्रियंका और निक जोनस की रिसेप्शन पार्टी को साल की सबसे बड़ी रिसेप्शन पार्टी कहे तो

अगर हम प्रियंका और निक जोनस की रिसेप्शन पार्टी को साल की सबसे बड़ी रिसेप्शन पार्टी कहे तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री इस वेडिंग रिसेप्शन का हिस्सा बने। इस पार्टी में शामिल हुए लोगों का कहना था कि इस रिसेप्शन पार्टी की सिक्योरिटी इतनी ज्यादा सख्त थी कि यहां तो परिंदा भी पर न मार पाए और ऐसा हो भी क्यों ना इस पार्टी के खास मेहमान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो थे।

NickYanka 4 1

मोदी जी ने निक और प्रियंका को तोहफे में दी बेहद खास चीज

इस पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रियंका और निक जोनस को तोहफे में दो गुलाब के फूल दिए। ठीक इसी तरह का गिफ्ट मोदी जी ने विराट कोहली औैर अनुष्का शर्मा को भी दिया था। प्रियंका और निक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी में शामिल होने से काफी ज्यादा खुश होने के साथ-साथ गर्व भी महसूस कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रियंका और निक को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं । वे कपल के साथ हंसी-मजाक करते भी देखे गए।

https://www.instagram.com/p/Bq-O2y2Hn3C/?utm_source=ig_embed

 

बता दें प्रधानमंत्री लोगों से अपील करके कह चुके हैं कि वो शादी ब्याह में लोगों को बहुत सारे फूलों का गुलदस्ता देने के बजाय एक फूल दें। इससे फूलों का नुकसान भी नहीं होगा और पैसे भी बचेंगे।

Screenshot 1 10

पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे। प्रियंका चोपड़ा ने पीएम मोदी को खासतौर पर इस रिसेप्शन में शामिल होने के लिए इन्वाइट किया था। पीएम को प्रियंका की मां मधु चोपड़ा स्टेज तक लेकर पहुंची।

whatsapp image 2018 12 04 at 10 1543941119

पीएम मोदी इस दौरान कुर्ता-पैजामा और नेहरू जैकेट में नजर आ रहे थे। वो वहां दस मिनट रुके। इस दौरान वो निक और उनके परिवार से भी मिले। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्रियंका, निक और पीएम मोदी मुस्कुरा रहे हैं। रिसेप्शन के मौके पर यह नया कपल कुछ इस अंदाज में नजर आया।

whatsapp image 2018 12 04 at 10 1543941185

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में क्रमशः क्रिश्चियन और हिदू रिवाज से शादी की। 4 दिसंबर को नई दिल्ली में उनका पहला वेडिंग रिसेप्शन हुआ।

nick jonas5 1543953038

तो इस तरह हुए निक-प्रियंका रोमांटिक देखें कुछ खास तस्वीरें …

1# 0ghgh5222 1

2#

0ghgh5 1

3#

Screenshot 3 9

4#

Screenshot 4 6

5#

Screenshot 5 5

6#

0cjcah

7#

0ghgh5 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।