रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार के खिलाफ याचिर दायर, सेक्स-सिलेक्शन सीन हटाने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार के खिलाफ याचिर दायर, सेक्स-सिलेक्शन सीन हटाने की मांग

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर में दिखाए एक सीन को लेकर विवाद बढ़ गया है।

बॉलीवुड एक्टर रणवीर
सिंह इन दिनों अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। उनकी
फिल्म जयेशभाई जोरदार13 मई को
सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस काफी ज्यादा
उत्साहित हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर सभी रिलीज हो चुके है। हालांकि मूवी
रिलीज से पहले कानूनी मामले में फंसी हुई दिख रही हैं।

1651658298 279701880 388013613210905 7604827265238617280 n

पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों से अच्छा
रिस्पॉन्स मिला था लेकिन अब खबर आ रही है कि ट्रेलर में दिखाए एक सीन को लेकर
विवाद बढ़ गया है। उस सीन में दिखाया गया है कि रणवीर सिंह के कैरेक्टर जयेशभाई के
माता-पिता अपनी प्रेग्नेंट बहु को जन्म से पहले बच्चे के लिंग की जांच के लिए जाते
हैं। इसी सीन लेकर दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

1651658315 278945227 149902330860316 8179533856319932199 n

बता दें कि जयेशभाई जोरदार के इस सीन को लेकर अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक ने
दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की है। अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक द्वारा दायर याचिका
में कहा गया है कि डिलीवरी से पहले बच्चे के लिंग की जांच कराना
वैधानिक रूप से निषिद्धहै। पवन प्रकाश चाहते हैं कि ये सीन निषिद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के आधार पर फिल्म से हटा दिया जाए।

1651658333 278655536 548259276909120 2447504221665804891 n

फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती लड़के का किरदार
निभा रहे हैं जिसके माता-पिता को हर हाल में बहू से लड़का ही चाहिए। फिल्म में
जयेशभाई के माता-पिता ने तय कर रखा है कि अगर लड़की पैदा हुई तो वह उसे जान से मार
देंगे। फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार को इस अजन्मे बच्चे के लिए लड़ाई करते हुए
दिखाया गया है। वह अपने बच्चे को बचाने के लिए पूरे समाज से लड़ जाते हैं।

1651658342 278679371 302486081964133 3064555952655251544 n

इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ शालिनी पांडेय अहम रोल में नजर आने वाली हैं।
फिल्म में रणवीर सिंह
, शालिनी पांडेय के अलावा बोमन ईरानी और रत्न
पाठक शाह भी मुख्य किरदारों में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण यशराज
फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म दिव्यांग टक्कर के निर्देशन में बन रही
है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।