बॉलीवुड एक्टर रणवीर
सिंह इन दिनों अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। उनकी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार‘ 13 मई को
सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस काफी ज्यादा
उत्साहित हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर सभी रिलीज हो चुके है। हालांकि मूवी
रिलीज से पहले कानूनी मामले में फंसी हुई दिख रही हैं।
पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों से अच्छा
रिस्पॉन्स मिला था लेकिन अब खबर आ रही है कि ट्रेलर में दिखाए एक सीन को लेकर
विवाद बढ़ गया है। उस सीन में दिखाया गया है कि रणवीर सिंह के कैरेक्टर जयेशभाई के
माता-पिता अपनी प्रेग्नेंट बहु को जन्म से पहले बच्चे के लिंग की जांच के लिए जाते
हैं। इसी सीन लेकर दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
बता दें कि जयेशभाई जोरदार के इस सीन को लेकर अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक ने
दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की है। अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक द्वारा दायर याचिका
में कहा गया है कि डिलीवरी से पहले बच्चे के लिंग की जांच कराना ‘वैधानिक रूप से निषिद्ध‘ है। पवन प्रकाश चाहते हैं कि ये सीन ‘निषिद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के आधार पर फिल्म से हटा दिया जाए।‘
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती लड़के का किरदार
निभा रहे हैं जिसके माता-पिता को हर हाल में बहू से लड़का ही चाहिए। फिल्म में
जयेशभाई के माता-पिता ने तय कर रखा है कि अगर लड़की पैदा हुई तो वह उसे जान से मार
देंगे। फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार को इस अजन्मे बच्चे के लिए लड़ाई करते हुए
दिखाया गया है। वह अपने बच्चे को बचाने के लिए पूरे समाज से लड़ जाते हैं।
इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ शालिनी पांडेय अहम रोल में नजर आने वाली हैं।
फिल्म में रणवीर सिंह, शालिनी पांडेय के अलावा बोमन ईरानी और रत्न
पाठक शाह भी मुख्य किरदारों में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण यशराज
फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म दिव्यांग टक्कर के निर्देशन में बन रही
है।