गर्ल गैंग के साथ अगर क्लब या पब जाने का प्लान कर रही हैं तो स्टाइलिश लुक के लिए एरिका फर्नांडिस की तरह हाई स्लिट ड्रेस कैरी कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने बैकलेस ड्रेस कैरी की है, जिसमें नेक पर डीप स्लिट दी गई है
बॉब कर्ल हेयर के साथ एक्ट्रेस ने स्मोकी आइज मेकअप से लुक कंप्लीट किया है
एरिका फर्नांडिस की ये बॉडी फिटेड फिश कट स्ट्रैपी ड्रेस भी काफी स्टाइलिश लुक देगी
एक्ट्रेस की ड्रेस का ब्लैक और पिंक कलर कॉम्बिनेशन भी कमाल का लग रहा है
ब्लश मेकअप और मिनिमम ज्वेलरी के साथ एरिका का ये लुक एस्थेटिक है
गर्ल गैंग के साथ कहीं नॉर्मल रेस्तरां जाना है, साथ में घूमने और शॉपिंग का भी प्लान है तो एरिका के इस लुक से आइडिया लें
एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट को ऑर्ड सेट कैरी किया है, इस तरह का आउटफिट न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि आप कंफर्टेबल भी रहेंगी
प्रिटी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो एरिका फर्नांडिस की तरह फ्रिल वाली फ्लोरल ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जिसके साथ बेल्ट अटैच्ड करके लुक को इनहेंस करें
एरिका ने क्लाउडी स्किन ब्लश मेकअप किया है और अपने हेयर स्टाइल से लुक को रेट्रो टच दिया है
एरिका फर्नांडिस इस लुक में प्रिंसेस लग रही हैं, उन्होंने ब्लैक और ग्रे कॉम्बिनेशन की स्ट्रेपी मिडी ड्रेस कैरी की है
पर्ल के स्टड कैरी किए हैं और साथ में पोटली बैग लिया है, एक्ट्रेस ने सटल मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक और हेयर को एक्सेसरीज से डेकोरेट करके लुक कंप्लीट किया है