Plain Saree Looks: इन प्लेन साड़ियां को करें अपने वार्डरोब में शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Plain Saree Looks: इन प्लेन साड़ियां को करें अपने वार्डरोब में शामिल

456564074184478696650387725747115187215243355n

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा मेजेंटा कलर की प्लेन पिंक साड़ी में कहर ढहा रही हैं, जिसके बॉटम में सिक्विन वर्क किया गया है

457036485184745848000414833544298087546442238n

साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला स्ट्रैपी ब्लाउज लुक को इन्हेंस कर रहा है, इस तरह की सिंपल साड़ी के संग सिल्वर स्लीक नेकपीस बेस्ट रहेगा।

456486285184745848990414833309343252538806232n

हेयरस्टाइल में आप हाई बन ट्राई कर सकती हैं

464284670184663432630573769103851297801286224n

गौरी खान की प्लेन ब्लैक गोल्डन बॉर्डर साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है, इसके साथ उन्होंने गोल्डन वर्क का मेगा स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल किया हुआ है

464376322184663432780573767266950258069562152n

इस साड़ी के साथ गोल्डन पेंडेट नेकपीस आपके लुक में चार चांद लगा देगी, वहीं हाफ ओपन हेयर स्टाइल लुक के लिए परफेक्ट रहेगा

464287780184708067290332657285249798487342604n

आजकल रेडी टू वियर साड़ियों का काफी फैशन है, ऐसे में आप इनको भी कैरी करके अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं

464379978184708068190332651339349352645258666n

यंग गर्ल्स इस तरह की साड़ियां काफी प्रेफर करती हैं, इसके संग आप भी शिल्पा की तरह हाई नेक सिक्विन वर्क वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं

464330057184708067920332652378470613871934077n

इस तरह के ब्लाउज के संग नेकपीस कैरी करने की जरूरत नहीं होती है, आप केवल बिग इयररिंग से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं

46436067295374825862689033026407375487139603n

टिशू साड़ियां इन दिनों हर फंक्शन में ट्रेंड में चल रही हैं, ऐसे में आप चाहे तो श्रद्धा कपूर के जैसी प्लेन टिशू साड़ी को कॉपी कर सकती हैं

46436108434473288155731503931376765871308642n

इसके संग अमेरिकन डायमंड नेकपीस मैचिंग इयररिंग आपको क्लासी लुक देंगे

46440289010604261323914381463198234323361355n

इस तरह की साड़ी के संग स्लीवलेस ब्लाउज बेस्ट रहेगा, बात अगर हेयर स्टाइल की हो तो आप ओपन या हाफ हेयर लुक दे सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।