देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा मेजेंटा कलर की प्लेन पिंक साड़ी में कहर ढहा रही हैं, जिसके बॉटम में सिक्विन वर्क किया गया है
साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला स्ट्रैपी ब्लाउज लुक को इन्हेंस कर रहा है, इस तरह की सिंपल साड़ी के संग सिल्वर स्लीक नेकपीस बेस्ट रहेगा।
हेयरस्टाइल में आप हाई बन ट्राई कर सकती हैं
गौरी खान की प्लेन ब्लैक गोल्डन बॉर्डर साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है, इसके साथ उन्होंने गोल्डन वर्क का मेगा स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल किया हुआ है
इस साड़ी के साथ गोल्डन पेंडेट नेकपीस आपके लुक में चार चांद लगा देगी, वहीं हाफ ओपन हेयर स्टाइल लुक के लिए परफेक्ट रहेगा
आजकल रेडी टू वियर साड़ियों का काफी फैशन है, ऐसे में आप इनको भी कैरी करके अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं
यंग गर्ल्स इस तरह की साड़ियां काफी प्रेफर करती हैं, इसके संग आप भी शिल्पा की तरह हाई नेक सिक्विन वर्क वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं
इस तरह के ब्लाउज के संग नेकपीस कैरी करने की जरूरत नहीं होती है, आप केवल बिग इयररिंग से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं
टिशू साड़ियां इन दिनों हर फंक्शन में ट्रेंड में चल रही हैं, ऐसे में आप चाहे तो श्रद्धा कपूर के जैसी प्लेन टिशू साड़ी को कॉपी कर सकती हैं
इसके संग अमेरिकन डायमंड नेकपीस मैचिंग इयररिंग आपको क्लासी लुक देंगे
इस तरह की साड़ी के संग स्लीवलेस ब्लाउज बेस्ट रहेगा, बात अगर हेयर स्टाइल की हो तो आप ओपन या हाफ हेयर लुक दे सकती हैं