लीक हुई Bigg Boss 16 के घर की तस्वीर , एक्वा थीम पर डिजाइन हुए सेट को लोग बता रहे पुरानी तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लीक हुई Bigg Boss 16 के घर की तस्वीर , एक्वा थीम पर डिजाइन हुए सेट को लोग बता रहे पुरानी तस्वीर

बिग बॉसकलर्स चैनल के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो में से
एक है। बिग बॉस के हर सीजन का फैंस को बेस्रबी से इंतजार रहता है। बिग बॉस  का अगला सीजन यानि
बिग बॉस 16′ जल्द ही दर्शकों
का मनोरंजन करने टीवी पर वापसी करने वाला है। शो को टीवी पर शुरू होने में तो वक्त
है लेकिन इससे पहले बीबी हाउस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है जिसको
देखकर लोगों को
बिग बॉस 16′
का अंदाजा लग गया है।

1658983134 12bigg boss1

 जबसे बिग बॉस के
अगले सी
न की अनाउंसमेंट हुई है ,
तबसे ही इसे लेकर काफी बज्ज़ बना हुआ है। बिग
बॉस  के हर सीजन में बीबी हाउस को एक अलग
थीम पर डिजाइन किया जाता है। हर सीजन में फैंस को यह देखने में दिलचस्पी होती है
कि आखिर बिग बॉस का ये घर दिखने में कैसा होगा। हर साल शो में नए नए ट्विस्ट आते
रहते है। सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो
बिग बॉस 16′  के सेट से तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई
है। 

 मीडिया रिपोर्ट्स
की मानें तो
सलमान खान अगस्त के पहले हफ्ते में बिग बॉस 16′ का प्रोमो शूट
करने वाले हैं। इससे पहले ही सोशल मीडिया पर बीबी हाउस की तस्वीर वायरल हो गई
जिसमें
सलमान खान बिग
बॉस हाउस के अंदर नजर आ रहे है। तस्वीरों को देखकर साफ समझ आ रहा है कि इस बार
बीबी हाउस के सेट को एक्वा थीम पर डिजाइन किया गया है। घर में सारी चीजें ब्लू कलर
में नजर रही है। साथ ही जगह जगह पर वॉटर एनिमल के बड़े-बडे पोस्टर्स लगे हुए है।

1658982316 screenshot 1

1658982323 screenshot 5

1658982329 screenshot 2


जबसे सोशल मीडिया
पर
बिग बॉस 16′ के सेट की तस्वीरें लीक हुई है , जबसे फैंस की एक्साइंटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई
है। हालांकि तस्वीरें देखकर कुछ लोगों का मानना है कि वायरल हो रही ये तस्वीर
पुरानी है और इसका
बिग ब़ॉस 16′
के घर से कोई लेना देना नहीं है। किसी का कहना
है कि
बिग बॉस 11′ में ऐसी तस्वीर को देखा गया था, तो वहीं किसी ने कहा कि ‘बिग बॉस 11’ के सेट की तस्वीर नहीं है । अब आखिर इस बात
में कितनी सच्चाई है
, यह तो वक्त आने
पर ही पता चलेगा।

 1658982424 salman khan 1


सलमान खान के
वर्कफ्रंट की बात करें तो
, सलमान खान फिल्म भाईजानमें नजर आने वाले है। इस फिल्म से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड
डेब्यू करने जा रही है। इसके साथ ही सलमान खान फिल्म
टाइगर 3′ में भी नजर आने
वाले है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।