तस्वीरें: Film नदिया के पार वाली गुंजा की बेटी है बेहद हॉट और खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तस्वीरें: film नदिया के पार वाली गुंजा की बेटी है बेहद हॉट और खूबसूरत

अगर आप सभी को याद होगा तो याद कीजिए एक फिल्म आई थी वर्ष 1982 में एक फिल्म

अगर आप सभी को याद होगा तो याद कीजिए एक फिल्म आई थी वर्ष 1982 में एक फिल्म आयी थी नदिया के पार सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह की मुख्य भूमिकाओं से सजी इस फिल्म की विषयवस्तु पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार पर केंद्रित थी और ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी इस film का फिल्मांकन कुछ ऐसा था कि इसने सबका दिल जीत लिया।

3 15

film नदिया के पार में गुंजा का रोल तो आपको याद ही होगा। वहीं गुंजा जिसने अपने भोले भाले अंदाज से उस वक्त लोगों को अपना दिवाना बना दिया था। फिल्म नदिया के पार में गुंजा का रोल साधना सिंह ने निभाया था। फिल्म नदिया के पार में गुंजा का रोल निभाने वाली साधना सिंह को इस फिल्म से बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली।

4 15

यूपी के छोटे से गांव के आसपास बनी इस film ने लोगों के दिलों में बेहद खास जगह बनाई थी। लेकिन, ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि साधना सिंह को यह रोल किस्मत से मिला था, जब वह अपनी बहन के साथ किसी फिल्म की शूटिंग देखने गई तो उनपर सूरज बड़जात्या की नजर पड़ी और वह उन्होंने फिल्म नदिया के पार के लिए साधना को चुन लिया।

9 4

 

बॉलीवुड से अचानक गायब हो गयी एक्ट्रेस

लेकिन film नदिया के पार से बॉलीवुड में एक खास जगह बनाने वाली यह एक्ट्रेस अचानक बॉलीवुड की दुनिया से गायब हो गई। आपको बता दें कि साधना सिंह ने नदिया के पार के अलावा, ससुराल, पिया मिलना, पापी संसार, ये कैसा फ़र्ज़, सुर संगम, तुलसी, दुर्गा माँ, फलक, परिवार, औरत और पत्थर, प्यार का सावन जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

2 16

कहा जाता है कि film नदिया के पार की सफलता के बाद लोग साधना सिंह के दिवाने हो गए थे। वो जहां जातीं लाखों लोगों की भीड़ लग जाती। उनकी गिनती उस वक्त की टॉप की हीरोइनों में होने लगी।बहरहाल, फिल्मों के अलावा साधना ने टीवी पर भी काम किया और अब वह घर-परिवार के साथ अपना समय बिता रही हैं।

1 34

 

सचिन तो आज भी टीवी सीरियल में नजर आते हैं कई कार्यक्रमों में दीखते हैं लेकिन वो अभिनेत्री साधना नजर नहीं आती है। बताते चलें कि साधना सिंह बिहार की बहू हैं।

2 18

 

बेटी के साथ साधना

वह भोजपुरी फिल्मों के पितामह विश्वनाथ शाहाबादी की बहू और फिल्म निर्माता राजकुमार शाहाबादी की पत्नी हैं और साधना सिंह की बेटी शीना शाहाबादी हिंदी फिल्मों की उभरती अदाकारा हैं। आज हम आपको उनकी और उनकी खूबसूरत बेटी के बारे में बताएंगे।

8 8

इस फिल्म का नाम सुनते ही इस film में गाये गए गाने एकदम से हमारे दिमो दिमाग पर क्षा जाते है। उस फिल्म को आज 35 साल गुजर चुके है और साधना सिंह की उम्र भी काफी हो गई है और उन्होंने हाल ही में कुछ फोटो सोशल मिडिया पर डाली है साथ ही अपने परिवार की फोटो भी साथ ही में डाली है।

5 12

शीना भी अपनी माँ की तरह ही देखने में बहुत खुबसूरत है। हल ही में शीना ने भी अपनी कई फोटो शोशल मिडिया पर डाली है जो बहुत तेजी से वाइरल हो रही है।

1 33

शीना अब बहुत ही बोल्ड हो चुकी हैं और अक्सर हॉट और कामुक भूमिकाओं में ही नज़र आती हैं। उनके हॉटनेस का लेवल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है शीना ने कई फिल्मो में भी रोल निभाया है। वह तेरे संग फास्ट फॉरवर्ड और आई, मी एंड हम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।