सामने आयी Swara Bhaskar की Fahad Ahmad संग सगाई की तस्वीरें, प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामने आयी Swara Bhaskar की Fahad Ahmad संग सगाई की तस्वीरें, प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी मुलाकात

बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों को लेकर मशहूर रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अब अपनी गुपचुप शादी

बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री ‘स्वरा भास्कर’ आये दिन अपने मुँह तोड़ बयानों के चलते खबरों में छायी रहती हैं। इनका यूँ बिना किसी हिचक और शर्म के बोलना पूरी फ़िल्मी जगत में मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी और वायरल फोटोज के लिए वायरल रहने वाली स्वरा इन दिनों फिर एक बार सोशल मीडिया पर छायी हुई नज़र आ रही हैं, हाल ही में इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं। जो तस्वीरें इनकी शादी की बताई जा रही हैं। 
स्वरा ने रचाई शादी 
1676614545 untitled project (5)
जी हाँ…! अपने बिलकुल सही सुना ये तस्वीरें और कही की नहीं बल्कि स्वरा की शादी की तस्वीरें हैं। स्वरा भास्कर समाजवादी पार्टी के यूथ प्रेसिडेंट फहाद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। जिसकी जानकारी देते हुए खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर सबकी इस बारे में बताया हैं। जिसके बाद उनकी शादी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। और अब एक्ट्रेस की सगाई की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें दोनों लव वर्ड्स एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहा है साथ ही इन तस्वीरो में इनके बीच का प्यार बखूबी दिख रहा हैं।
हाथो में हाथ डाले एक दूसरे में खोया नज़र आया कपल
1676614611 untitled project (6)
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं। बॉलीवुड फोटोग्राफर वीरल भयानी की खबर के अनुसार बताया जा रहा हैं कि ये इन दोनों की सगाई की तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। अपने इस स्पेशल दिन के लिए स्वरा ने लाल साड़ी और व्हाइट एंब्रायडरी ब्लाउज चुना जोकि उनकी ख़ूबसूरती में चार-चाँद लगा रहा हैं। इसके साथ उन्होंने काफी मिनिमम ज्वैलरी केरी की है। जबकि फहाद इस मौके पर रेड कुर्ता पायजामा और रेड जैकेट पहने नजर आए।
मेहंदी की पिक्चर भी की शेयर
1676614670 untitled project (7)
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने गुरुवार को अपने फैंस के साथ ये न्यूज शेयर कर सभी को शॉक्ड कर दिया जिसके बाद उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमैंट्स आबे शुरू हो गए। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फहाद के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने फहाद से मिलने से लेकर उनके साथ शादी तक होने की अपनी पूरी जर्नी को शेयर किया है। साथ ही कपल ने एक बिल्ली को भी अडॉप्ट किया है जिसकी तस्वीरें उनके सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने हाथों में सजाई फहाद के नाम की मेहंदी का भी एक पिक्चर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
कब होगा शादी का सेलिब्रेशन?
1676614731 untitled project (8)
स्वरा ने जहाँ एक ओर 6 जनवरी को फहाद के साथ गुपचुप कोर्ट मैरिज तो रचा ली लेकिन खबरों की माने तो रीति रिवाज के अनुसार अभी स्वरा ने फहाद के साथ सगाई की है लेकिन शादी अभी भी बाकी हैं। दोनों की शादी का सेलिब्रेशन अगले महीने यानी मार्च में पूरे रीति रिवाज़ो के साथ होगा।
स्पेशल एक्ट लेना पड़ा सहारा 
1676614803 untitled project (9)
स्वरा ने अपनी पहली शादी स्पेशल एक्ट के तहत की है जोकि कानूनी तौर पर पूरी तरह माननीय हैं। दरअसल स्वरा और फहाद दोनों अलग-अलग धर्म से बिलोंग करते हैं। ऐसे में उन्हें शादी के लिए स्पेशल एक्ट का सहारा लेना पड़ा जोकि पहले भी कई एक्टर्स को करते हुए देखा गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।