पाकिस्तानी अभिनेत्री Saba Qamar इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी लीक हुई सोशल मीडिया पर तस्वीरें। इन तस्वीरों में इरफान खान स्टारर फिल्म हिंदी मीडियम की अभिनेत्री सबा सिगरेट पीती हुई दिखाई दें रही हैं। बता दें कि एक्टे्रस व्हाइट शर्ट में दिखाई दे रही हैं। और अपने फोटोशूट के लिए तैयार हो रही हैं। बिहाइंड-द-सीन फोटो में उन्होंने हाथ में सिगरेट पकड़ी हुई है। इसी वजह से उनकी बहुत आलोचना हो रही है। ट्विटर पर यूजर्स उनपर भड़ास निकाल रहे हैं।
https://instagram.com/p/BlZ_kBUn7_b/?utm_source=ig_embed
Saba qamar full swing. pic.twitter.com/8ieET592NF
— Syed Shahzad Ali (@Syedshahzadaly) July 22, 2018
ये सब कह रहे यूजर्स
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई तरह की टिप्पणियां सब को लेकर की हैं। मोहसिन नाम के शख्स ने कहा कि सिगरेट की इनकी जिंदगी है और यही Saba Qamar है। एक और यूजर ने लिखा कि ये देखो ये एक्ट्रेस पर्दे के पीछे क्या करती हैं। एक अन्य ने लिखा कि देखिए पैसा कमाने के लिए ये कितना गिर सकती हैं। एक और कमेंट सबा को लेकर किया गया कि इसके पास पहनने को अब पूरे कपड़े भी नहीं बचे हैं। तय्यब नाम के शख्स ने लिखा, ये भी माहिरा के रास्ते पर हैं क्या इन्हें मुसलमान कहा जाए।
When smoking is your life…. thats Saba Qamar ! pic.twitter.com/sTW4QuGK8h
— MOHSIN (@MemonHere) July 19, 2018
Saba Qamar has also begin following Mahira Khan, Is she even Muslim anymore ?? pic.twitter.com/yq6DAKAbWu
— M Hanzala Tayyab MHT (@OfficialHanzala) July 19, 2018
She, is GHAREEB, HOMELESS and doesn’t have money to buy clothes.But still smiling..be like Saba Qamar?? pic.twitter.com/Q1aJW6nQrk
— sugar_coated (@sir_drd_starter) July 20, 2018
Hi i want to shame the men who are slut shaming Saba Qamar. These comments were posted below her pic. Please RT these so people see these men for the sick perverted creeps they are. Pls leave awful comments below taking names of these men so they can see if they come across this pic.twitter.com/N6lqK5lTMr
— Bissmah Mehmud (@bissmahmehmud) July 22, 2018
Came through what’s being called BTS images of my colleague and a friend #SabaQamar’s recently done photoshoot which is spreading on social media like wildfire, I’m deeply saddened by this act, this is not us and we shouldn’t take pride in it in any manner! #support #friendship pic.twitter.com/T17zud6k90
— Adnan Siddiqui (@adnanactor) July 20, 2018
Someone leaked pictures of Saba Qamar changing her clothes during a shoot and SHE’S the problem? Which disgusting creep took those photos? WHY isn’t the outrage at that person?! Just because someone is modelling it doesn’t make their bodies public property.
— • ثیہ • (@Sias_Creations) July 20, 2018
पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस
बता दें 34 वर्षीय सबा कमर की गिनती पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘मैं औरत हूं (2005)’ के जरिए की थी। Saba Qamar ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2017 में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के जरिए की।
https://www.instagram.com/p/Bhe_ikEn4Lf/?utm_source=ig_embed
इरफान खान स्टारर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुईं। Saba Qamar वहीं अभिनेत्री हैं जिन्होंने कभी एक रियलिटी शो में पाकिस्तान की पोल खोली थी। सबा कमर ने कहा था कि ‘पाकिस्तान जो एक पाक जमीन मानी जाती है, जिसके हम नारे भी लगाते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद। लेकिन जब हम बाहर के मुल्कों में जाते हैं और जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है मैं आपको बता भी नहीं सकतीं।’
‘मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है कि जब आपकी एक-एक चीज की चेंकिंग होती है।’एक वाकये का जिक्र करते हुए सबा ने कहा था कि’ मुझे याद है जब मैं शूटिंग के लिए टिबलिसी गई थी, मेरे साथ मेरा क्रू था इंडियन वह सब निकल गया और मुझे रोक लिया। मेरा जो पासपोर्ट था वह पाकिस्तान का था।
मेरी इनवेस्टिगेशन हुई, इंटरव्यू हुआ और उसके बाद मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये इज्जत है हमारी, ये पोजीशन है, हम दुनिया में कहां स्टैंड करते हैं।’