सामने आयी Kiara-Sidharth की संगीत की तस्वीरें, गोल्डन-ब्लैक में कपल गोल्स बनाती नज़र आयी जोड़ी। - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामने आयी Kiara-Sidharth की संगीत की तस्वीरें, गोल्डन-ब्लैक में कपल गोल्स बनाती नज़र आयी जोड़ी।

बॉलीवुड के मशहूर कपल की लिस्ट में अपना नाम शामिल करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने

बॉलीवुड की मोस्ट लेविश वेडिंग में से एक रही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी। जिसके चर्चे बॉलीवुड जगत में अबतक चल रहे हैं। शादी में हुई डेकोरेशन से लेकर फ़ूड क्वालिटी तक हर एक विषय चर्चा का कारण बना हुआ हैं। जहां एक और इनकी शादी में नो फ़ोन पालिसी को अपनाया गया था तो दूसरी ओर फैंस इनकी तस्वीरें देखने के लिए उतने ही बेताब हो रहे थे लेकिन अब इनकी शादी और प्री-वेडिंग से जुडी कई तस्वीरें अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। 
1677048298 untitled project (2)
सबसे पहले अपनी शादी की फोटोज खुद कपल द्वारा ही 7 फरवरी की शाम को शेयर की गयी थी। उसके बाद इनके मेहँदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आयी जिसमे ये कपल बेहद एलिगेंट नज़र आया और अब फाइनली इनके संगीत की पिक्चर्स भी सामने आ चुकी हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती नज़र आ रही हैं। शेयर की गई तस्वीरो में कपल बेहद सुंदर और मेड फॉर ईच अदर लग रहा हैं तो चलिए नज़र डालते हैं इन तस्वीरो पर….. 
सिड-कियारा ने शेयर की संगीत की तस्वीरें 
1677048417 untitled project (3)
शेयर की गयी तस्वीरो में ये कपल बिलकुल मेड फॉर ईच अदर नज़र आया। तस्वीरो में दोनों कैमरे की ओर पोज़ देते दिखाई दिए जिसमे इन्होने कई पोसेस के साथ अपनी संगीत की एल्बम को पूरा किया इन तस्वीरो में दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नज़र आ रहे हैं साथ ही इनके फैंस भी इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। 
डांस करते नज़र आये सिड-कियारा 
1677048432 332021912 556156166289284 7754799781375396498 n
अपनी अगली तस्वीरो में सिड-कियारा डांस करते हुए नज़र आये जिसमे इन्होने कई पोज़ देकर भी अपना संगीत एन्जॉय किया। और बता दे कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस इस तस्वीर को काफी ज़्यादा पसंद कर रहे हैं।
सिड-कियारा ने दिए रोमांटिक पोज़ 
1677048504 untitled project (4)
जहां एक ओर हमने अबतक की सारी तस्वीरो में देखा की कैसे ये कपल हर तस्वीरो में एक-दूसरे में खोया नज़र आया वैसे ही फिर एक बार इनकी संगीत की पिक्चर्स में भी कुछ वैसा ही देखने को मिला इनकी मोस्टली सभी पिक्चर्स में दोनो बस एक दूसरे में डूबे हुए नज़र आये साथ ही इनकी ये रोमांटिक पिक्चर्स इनके फैंस को इतनी पसंद आ रही हैं कि वह जमकर इन तस्वीरो पर लाइक्स और कमैंट्स की बरसात कर रहे हैं। 
नेकपीस में डायमंड्स की हैं कारीगरी 
1677048517 332063791 1524565474717769 7528765256057523698 n
आपको इनके इस रॉयल अटायर से जुडी एक और बात बताते चले अपने संगीत के लिए इस कपल ने काफी अनोखे और महंगे डायमंड्स का चुनाव किया था। लहंगे में रोमन वास्तुकला की कढ़ाई की गई है, जो गुंबदों के शहर के लिए नवविवाहितों के विशेष प्रेम से प्रेरित है। असली स्वारोवस्की क्रिस्टल हमारे विशिष्ट चमक को अपनाने के लिए सुशोभित मानी जाती हैं। दुल्हन कियारा आडवाणी ने अपने खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा ​​की डायमंड जूलरी चुनी जो उनके इस खास दिन की शोभा और भी कई ज़्यादा करती नज़र आयी। 
1677048720 untitled project (5)
नेकपीस में जाम्बियन पन्ने के साथ तैयार किए गए अल्ट्रा-फाइन हैंड-कट डायमंड्स की एक बेहतरीन रचना हमे इसमें देखने को मिली। वहीं ग्रूम सिद्धार्थ की शेरवानी में क्लासिक सिग्नेचर, आइवरी थ्रेडवर्क के संकेत, गोल्ड जरदोजी और बदला वर्क था, जिसे बेहद बारीकी से दस्तकारी की गई थी। उन्होंने अपने लुक को परफेक्ट रीगल लुक देने के लिए बेहद महीन अनकट डायमंड्स से जड़े पोल्की ज्वेलरी से पूरा किया हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।