करन और बिपाशा की गोवा में जमकर मस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करन और बिपाशा की गोवा में जमकर मस्ती

NULL

अभी कुछ समय पहले बिपशा और करण ने अभी एक हाल ही में कंडोम ब्रांड का विज्ञापन किया था। इस विज्ञापन में करण और बिपाशा बेहद बोल्ड अदांज में नजर आए थे। बॉलीवुड के अट्रैक्टिव और हॉट कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी मैरीड लाइफ तो एंजॉय कर ही रहे हैं।

Bipasha

 

आपको बता दें कि कंडोम विज्ञापन विवाद में फंसे बिपाशा बसु और करण ग्रोवर अब गोवा में बिल्कुछ हॉट अवतार में नजर आ रहे हैं। बिपाशा जहां बिकिनी में मस्ती करती नजर आ रहीं हैं वहीं करण भी अपनी सेक्सी लुक दे रहे हैं।

Bipasha

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के लिए फोटो डालते रहते हैं। चाहे फिटनेस ट्रेनिंग हो या वेकेशंस, इंस्टाग्राम पर ये दोनों अपनी पिक्चर्स पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन अब इन दोनों को देख कर ऐसा लगता है कि यह अब उस टेंशन से फ्री हो गए हैं। और यह अब आपनी मस्ती करते हुए एक साथ कुछ वक्त एक साथ एन्जॉय कर रहें हैं।

5 360

बता दें क‍ि कुछ समय पहले ब‍िपाशा और करण ने एक कंडोम ब्रांड का व‍िज्ञापन क‍िया था। इस व‍िज्ञापन में करण और ब‍िपाशा बेहद बोल्‍ड नजर आए थे। व‍िज्ञापन आने के बाद काफी व‍िवाद भी हुआ था। लोगों ने इस व‍िवाद‍ित व‍िज्ञापन पर रोक लगाने की मांग भी की थी।

4 409

वहीं इन तस्वीरों में करण सिंह ग्रोवर शर्टलस होकर अपनी बॉडी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस वक्त पर बिपाशा और करण दोनों ही सबसे हॉट सेलेब कपल के रूप में जाने जाते हैं।

6 323

 

बिपाशा और करण फिल्‍म ‘अलोन’ में साथ नजर आए थे और तभी से ही यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। बिपाशा और करण ने साल 2016 में अप्रैल में शादी की थी। बिपाशा अपने इस वेकेशन पर काफी कूल लुक में नजर आ रही हैं।

7 212

शादी के बाद भी यह दोनों ही अक्सर दोनों टाइम निकालकर वैकेशंस पर जाते हैं। तस्वीरों की बात की जाए तो उन्हें देख कर पता लगाया ही जा सकता है कि बिपाशा पूल में खूब मस्ती कर रहीं हैं।

Find happiness in simple moments of your life. Be grateful for this moment ? #loveyourself #lovelife

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।