सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अभिनेत्री Bhagyashree की बेटी कि तस्वीरें, जल्द करेंगी डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अभिनेत्री Bhagyashree की बेटी कि तस्वीरें, जल्द करेंगी डेब्यू

भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया फिल्म से ही बॉलीबुड में डेब्यू किया था, सलमान खान के साथ डेब्यू

बॉलीवुड के गलियारे में अक्सर स्टार किड्स चर्चा का विषय बने रहते है। हर स्टार किड्स किसी न किसी चीज़ को लेकर अपनी मौजूदगी बॉलीवुड में दर्ज करवाता रहता है। जाने माने स्टार किड्स जैसे- सेफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर जो जन्म से ही चर्चा में बना रहता है, टाइगर श्राफ का बेटा जैकी श्राफ और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर जो कि बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के अलावा फैशन आइकॉन के तौर पर भी जानी जाती है।

387956 stars kids 1

लेकिन कई स्टार किड्स के बारे में आप जानते भी नहीं होंगे या हो सकता है आपने कभी उनके बारे में सुना भी न हो। आज हम आपको एक ऐसे है स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे है। आपने सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया देखी होगी, तो आपको याद होगी, तो आप शायद इस फिल्म की एक्ट्रेस को जानते होंगे। जिनका नाम भाग्यश्री है।

2 274 1भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया फिल्म से ही बॉलीबुड में डेब्यू किया था, सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली इस खूबसूरत अभिनेत्री को देखकर लोग हैरान थे।

 

1 1516186450इस फिल्म के लिए है उन्हें फिल्मफेयर फॉर बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्टर के अवार्ड से भी नवाज़ा गया था। ये फिल्म कई दिनों तक लोगों की बीच चर्चा का विषय बनी रही थी। हालाँकि इस फिल्म कि सफलता के बाद भी भाग्यश्री जैसे बॉलीवुड से गायब हो गई हो। उन्हें फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए ‘ में भी सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले करते हुए देखा गया था। आज इस फिल्म को आए काफी साल बीत चूका है और भाग्यश्री भी अब 49 साल की हो चुकी है।

bhagyashree daughter 15.06.18 1

सलमान खान तो आज भी रुपहले पर्दे पर काफी एक्टिव है लेकिन भाग्यश्री ने अब फिल्मे करना छोड़ दिया है। हालांकि, साल 2001 में प्रदर्शित फ़िल्म ‘हेल्लो गर्ल्स’ के जरिए भाग्यश्री ने एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में लीड एक्ट्रेस भाग्यश्री 48 साल की हो गई हैं और उनकी बेटी अवंतिका 22 साल की हैं, जो लंदन से पढ़ाई की हैं। अवंतिका इंस्टाग्राम में काफी लोकप्रिय हैं। इतने सालों बाद अब उनकी बेटी बड़ी हो गयी हैं। जब लोगो ने उनकी बेटी को देखा तो ऐसा लगा मानो छोटी भाग्यश्री ही लौट आयी है।

Screenshot 8 1

एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी दूसरे स्टारकिड्स से बिलकुल अलग हैं। हाल ही में भाग्यश्री ने बेटी के साथ एक वेडिंग में शिरकत की जहाँ मां- बेटी की यह जोड़ी ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस मौके पर भाग्यश्री ने सलवार सूट पहना जबकि अवंतिका रेड और व्हाइट चोली-लहंगे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 23 वर्षीय अवंतिका बहुत ही कम मौको पर नजर आती हैं। अवंतिका को घूमना डांस करना, फैशन और अपने दोस्तों के साथ में पार्टी करना बहुत ज्यादा पसंद है।

 

Screenshot 9आपको बता दे भाग्यश्री एक्ट्रेस की बेटी अवन्तिका अपनी माँ की ही तरह बेहद खुबसूरत है। वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन फोटोज शेयर करती रहती हैं। जिसमें वो काफी खूबसूरत नज़र आती हैं। उनके ये फोटोज लोगों को काफी पसंद आते हैं और अब तो खबरे आ रही है की अवन्तिका जल्द ही बॉलीवुड की फिल्मो में नजर आने वाली है बही स्टार किड्स की तरह ही।

https://www.instagram.com/p/BR8JnDzheqt/?hl=en&taken-by=missdassani

रिपोर्ट्स की माने तो अवंतिका किसी ऐसी स्क्रिप्ट का इन्तजार कर रही है जो उनके लिए एक परफेक्ट रोल दे सके और उसी के जरिये अवंतिका बॉलीवुड में एंट्री भी लेने वाली है। आपको बता दे सलमान खान और भाग्यश्री की अच्छी दोस्ती है तो ऐसे में कयास लगा सकते हैं कि अवंतिका को भी सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च कर सकते हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।