नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की हल्दी और महेंदी की फोटोज आई सामने, जल्द होगी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की हल्दी और महेंदी की फोटोज आई सामने, जल्द होगी शादी

कई दिनों से मीडिया में खबरे है की बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जल्द ही शादी

कई दिनों से मीडिया में खबरे है की बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जल्द ही शादी करने वाले है। अभी नेहा दिल्ली आई थी तो यही लगा की नेहा शादी के लिए ही अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंची है। अब नेहा की शादी की रस्मो की फोटोज भी सामने आई है। वैसे तो पिछले कई दिनों से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में ख़ूब वायरल हो रही हैं, पर अब जो फोटोज सामने आई है उन पर से किसी का भी ध्यान नहीं हट पा रहा। नेहा हर सेरेमनी की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। अब जैसे-जैसे शादी का वक़्त क़रीब आ रहा है, दोनों की शादी की रस्मे भी शुरू हो गयी है।
1603522971 whatsapp image 2020 10 24 at 12.28.23 pm (2)
शुक्रवार को नेहा और रोहनप्रीत की हल्दी सेरेमनी हुई। शाम को नेहा ने हल्दी की फोटो डालीं। थीम के अकॉर्डिंग दोनों पीले रंग के कपड़ों में काफी क्यूट लग रहे थे। इन तस्वीरों के साथ नेहा ने लिखा- नेहूप्रीत की हल्दी सेरेमनी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों प्यार मे डूबे हैं। रोहन उन्हें गले लगा रहे हैं। माथे पर किस कर रहे हैं। दोनों वाकई बहुत ख़ुश नज़र आ रहे हैं।
1603523008 whatsapp image 2020 10 24 at 12.28.23 pm (3)
वही अभी कुछ देर पहले नेहा ने अपनी मेहँदी की तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरो में दोनों ग्रीन कलर के ऑउटफिट में नज़र आये।
1603523032 whatsapp image 2020 10 24 at 12.28.22 pm (1)
साथ ही नेहा ने अपने मेहँदी वाले हाथो को भी फ्लॉन्ट किया। इन तस्वीरों पर तमाम सेलेब्रिटीज़ ने कमेंट्स किये हैं। अब तो बस सबको नेहा की वेडिंग फोटोज का ही बेसब्री से इंतज़ार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।