फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड पर छपी दीपिका पादुकोण की फोटो! मजदूरी भी मिल रही थी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड पर छपी दीपिका पादुकोण की फोटो! मजदूरी भी मिल रही थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस के फोटो लगाकर फर्जी मनरेगा जाॅबकार्ड बना डाले और रकम भी निकाल ली

ऐसे कई मामले सामने आते रहते है, जहा अक्सर आईडी कार्ड में किसी दूसरे शख्स या जानवर की फोटो प्रिंट हो गई हो । ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें मनरेगा जॉब कार्ड में किसी और की नहीं, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फोटो छपी हुई मिली है। सोशल मीडिया पर मनरेगा के जॉब कार्ड की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें मजदूर का नाम और पता तो सही लिखा है, लेकिन फोटो में दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेस की फोटो लगी हुआ है।
1602915993 17 10 2020 deepika 20893113
कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में ये मामले सामने आए हैं, जहां मनरेगा जॉब कार्ड में मजदूर के स्थान पर दीपिका पादुकोण की फोटो लगी हुई है। इस मामले में जांच के आदेश भी दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि गांव पीपरखेड़ा नाका में मनरेगा मजदूरों के कई जॉब कार्ड में बॉलीवुड सेलेब्स की फोटो हैं और कई जॉब कार्ड पर मजदूरी भी दी गई है। इस फर्जीवाड़ा का पता चलने के बाद अब सोशल मीडिया पर इन कार्ड की फोटो वायरल हो रही है।
1602916044 rde
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के साथ ही लोग मजे ले रहे हैं और मजाक बना रहे हैं। साथ ही कई लोग मजे लेते हुए कह रहे हैं कि दीपिका पादुकोण को तो पता ही नहीं होगा कि उन्हें मनरेगा भी काम मिल रहा है और वहां से मजदूरी मिल रही है।
1602916063 mgnrega job card on deepika pics
रिपोर्ट के अनुसार, इस मुद्दे का खुलासा करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता संदीप मढार ने कहा कि यह कोई क्लरिकल या तकनीकी गलती नहीं है जबकि यह एक घोटाला है। साथ ही उन्होंने इन जॉब कार्ड को लेकर कई और भी खुलासे किए हैं और कार्ड को लेकर हो रहे फर्जीवाड़ों के बारे में बताया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।