Perfect Cutout Gown: परफेक्ट कटआउट गाउन की है तलाश, तो इन सेलेब्स से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Perfect Cutout Gown: परफेक्ट कटआउट गाउन की है तलाश, तो इन सेलेब्स से लें इंस्पिरेशन

412365828184058031310482042793996465494245460n

अगर आप परफेक्ट कटआउट ड्रेस वियर करना चाहती हैं तो आपकी इंस्पिरेशन मौनी रॉय भी बन सकती हैं.

412471801184058031460482047031385283714678825n

मौनी रॉय ने एक तस्वीर में बहुत ही प्यारा ग्रीन कलर का कटआउट ड्रेस पहना हुआ है

3442213752124727381615371218937667765731050n

अलाया का मोनोक्रोम लुक दिखने में बड़ा ही स्टाइलिश लग रहा है, अलाया ने कार्गो पैंट के साथ ब्लैक हॉल्टर कट-आउट कोर्सेट टॉप वियर किया है

3439704648011037614172901646277879443179773n

इसके साथ ही अलाया ने इस ड्रेस के साथ डायमंड के ईयरिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया है, जो कि अलाया को बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है

34421581564740485792936262264618829211891000n

इसके साथ ही अलाया ने इस ड्रेस के साथ डायमंड के ईयरिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया है, जो कि अलाया को बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है

3196652116750362508604192722820797609601577n

कृति ने एक व्हाइट कटआउट गाउन पहना हुआ है, जिसमें कीर्ति का लुक बहुत ही शानदार है नजर आ रहा है

3194784647106612404178313973069880937895538n

इस गाउन में सिंगल रफल्ड शोल्डर है, और साथ ही इस गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।