अगर आप परफेक्ट कटआउट ड्रेस वियर करना चाहती हैं तो आपकी इंस्पिरेशन मौनी रॉय भी बन सकती हैं.
मौनी रॉय ने एक तस्वीर में बहुत ही प्यारा ग्रीन कलर का कटआउट ड्रेस पहना हुआ है
अलाया का मोनोक्रोम लुक दिखने में बड़ा ही स्टाइलिश लग रहा है, अलाया ने कार्गो पैंट के साथ ब्लैक हॉल्टर कट-आउट कोर्सेट टॉप वियर किया है
इसके साथ ही अलाया ने इस ड्रेस के साथ डायमंड के ईयरिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया है, जो कि अलाया को बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है
इसके साथ ही अलाया ने इस ड्रेस के साथ डायमंड के ईयरिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया है, जो कि अलाया को बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है
कृति ने एक व्हाइट कटआउट गाउन पहना हुआ है, जिसमें कीर्ति का लुक बहुत ही शानदार है नजर आ रहा है
इस गाउन में सिंगल रफल्ड शोल्डर है, और साथ ही इस गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन है