कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग
फिल्म ‘इमरजेंसी’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर में कंगना हुबहु पूर्व सीएम
इंदिरा गांधी की तरह नजर आ रही है। टीजर देखकर कंगना को पहचान पाना मुश्किल है। कंगना
किसी भी फिल्म में परफेक्शन के साथ काम करती है। पिछले साल ओटीटी पर आई कंगना की ‘थलाइवी’ इसका उदाहरण है। ‘थलाइवी’ तमिलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की बॉयोपिक थी। ‘थलाइवी’ में भी कंगना बिल्कुल जयललिता की तरह दिख ही दिखाई दे रही थी। फिल्म
दर्शकों को काफी पसंद आयी थी।
कंगना की फिल्म इमरजेंसी का
टीजर दर्शकों के बीच आ गया है। टीजर में कंगना को देखकर आप सब हैरान हो जाएंगे।
कंगना के इस लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। टीजर की शुरुआत एक फोनकॉल
से होती है। कंगना को पीछे से कोई फाइल पढ़ते दिखाया जाता है। एक शख्स आता है और
कंगना से पूछता है कि जब प्रेसिडेंट निक्सन आएंगे तो क्या वो आपको मैडम कहकर बुला सकते
है। जिस पर कंगना ठीक है कहती है और पलटकर बोलती है कि एकमिनट अमेरिका के
प्रेसीडेंट को बता देना कि मेरे दफ्तर में सब मुझे मैडम नहीं सर कहते हैं।
फिल्म की कहानी 1975 में
तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के समय की है। आपको बता दें कि इस
फिल्म को कंगना खुद डायरेक्ट कर रही है। इसके साथ ही वो फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी
है। इससे पहले कंगना अपनी फिल्म मणिकर्णिका भी डायरेक्ट कर चुकी है। कंगना की पिछली
फिल्म धाकड़ बूरी तरह फ्लाप हो गई थी।