Malaika और Arbaaz के बेटे Arhaan Khan को देख कंफ्यूज हुए लोग, कमेंट में कहा- सैफ की तरह शक्ल.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Malaika और Arbaaz के बेटे Arhaan Khan को देख कंफ्यूज हुए लोग, कमेंट में कहा- सैफ की तरह शक्ल..

हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान स्पाट किया गया। अरहान का ये

बॉलीवुड स्टार्स के किड्स
सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। कई स्टार किड्स ऐसे भी है जो सोशल मीडिया पर कम एक्टिव
होते है। तो कई ऐसे है जो सोशल मीडिया यूज ही नहीं करते है। लेकिन फिर भी लोगों
में इनके लिए क्रेज दिख ही जाता है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के
बेटे अरहान खान को स्पाट किया गया। अरहान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो
रहा है। इस वीडियो को देख लोग अरहान के लुक तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग
कंफ्यूज भी हो गए है। आइए जानते है क्या है लोगों के कंफ्यूजन की वजह..।

अरहान खान को देख
कन्फ्यूज हुए लोग

मलाइका और अरबाज
खान के बेटे अरहान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो
में अरहान ब्लैक शर्ट, कार्गो पैंट और वाइट टीशर्ट पहने एकदम कूल लूक में दिखाई दे
रहे हैं। वीडियो में अरहान कान में बाली पहने भी दिख रहे है। अरहान के बाली को
लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते दिखाई दे रहे है। कुछ लोग अरहान के इस लुक
की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कुछ कंफ्यूज दिखाई दे रहे है। दरअसल लोग अरहान को सैफ
अली खान की तरह बता रहे है। वहीं, कुछ उन्हें इब्राहिम खान समझकर कंफ्यूज हो गए
है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इसकी शक्ल तो सैफ
अली खान से मिल रही है।
तो दूसरे यूजर ने
लिखा
, ‘इब्राहिम अरोड़ा। वहीं, एक यूजर
ने कमेंट कर अरहान को क्यूट बताया है।

Malaika Arora & Arbaaz Hug Their Son Arhaan Khan As They Receive Him At  Mumbai Airport

बता दें कि 1998
में मलाइका और अरबाज खान ने एक दूसरे से शादी की थी। साल 2002 में दोनों मां-बाप
बने और उनके घर अरहान का जन्म हुआ। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय के लिए नहीं चल
सका। साल 2017 में मलाइका और अरबाज एक दूसरे अलग हो गए। अब मलाइका अर्जून कपूर संग
रिलेशनशिप में हैं तो वहीं, अरबाज जॉर्जिया एंड्रिया के साथ रिलेशनशिप में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।