चारु असोपा ने हाल ही में अपने मुश्किल दिनों का ज़िक्र किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे उन्हें प्रेगनेंसी के बाद काम नहीं मिल रहा था। अक्सर उन्हें उनके वजन के लिए लोग रिजेक्ट कर देते थे। दरअसल, लम्बे समय बाद एक्ट्रेस एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। वो अब टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में, उन्होंने इस बारे में बात की है।
एक इंटरव्यू में चारु असोपा ने छोटे पर्दे पर वापसी पर खुशी जताई। वहीं, दूसरी तरफ एक्ट्रेस काम को फिर से शुरू करने को लेकर काफी नर्वस हैं, क्योंकि इस बार उनकी जिंदगी में जियाना भी है। इसी दौरान चारु ने टीवी पर वापसी के लिए किए संघर्षों के बारे में भी बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि शुरुआत में जब उन्होंने रोल के लिए ऑडिशन देना शुरू किया, तो लोग उन्हें कहते थे कि उनका वजन बढ़ गया है।
चारु असोपा ने ऑडिशन पर खुलासा किया कि कैसे लोग उनके वजन बढ़ने की बात करते थे। चारु ने उन लोगों को याद किया जिनके साथ उन्होंने पहले काम किया था, वे इसे पॉइंट आउट करते थे। चारु ने कहा, “जैसा कि सभी जानते हैं कि मैं बहुत पतली थी और अब जब वे मुझे पहली बार देखते हैं तो वे कहते हैं, ‘ओह, तुम्हारा वजन बढ़ गया है’।
चारु ने ये भी कहा कि उन्होंने निराश होने के बजाय इसे एक चुनौती के रूप में लिया और अपनी फिटनेस पर काम किया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि अब जब लोग उन्हें शेप में वापस आने के लिए बधाई देते हैं, तो वो कॉंफिडेंट महसूस करती हैं।
वहीं, एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, चारू असोपा ने जो शो साइन किया है, वो बहुत अलग है। उनका कहना है कि अभी तक उन्होंने जो भी रोल्स किए हैं, वो टिपिकल डेली सोप रोल्स थे। लेकिन ये अलग है। उन्हें अपने इस किरदार के साथ काफी कुछ करने को मिलेगा।