टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल कुछ समय पहले अपने ब्रेस्ट कैंसर की वजह से लाइमलाइट में आई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर छवि फैंस को मोटीवेट करते हुए दिखती है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गयी। दरअसल, हाल ही में, उन्होंने पति मोहित हुसैन के साथ अपना 42वां जन्मदिन मनाया था।
उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की, लेकिन इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया। यहां तक कि, उन्हें ‘डबल स्टैंडर्ड’ भी कहा गया। अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रोलर्स के किए गए कमेंट्स की झलकियां और अपने पति मोहित के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
एक तस्वीर में वह अपने पति के साथ लिपलॉक करती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए छवि मित्तल ने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं सच में में आप लोगों के विनम्र लहजे की सराहना करती हूं, जब आप अपने विचार मेरे सामने रखते हैं।’
‘मैंने जो ‘मजबूत’ संदेश दिया, वह ताकत, लचीलापन, लड़ने की भावना और जीने और जीने दो के बारे में था। मैसेज ने आपको प्रेरित किया, लेकिन तस्वीरों ने आपको ‘डबल स्टैंडर्ड’ दिखाया। जहां तक डिप्रेशन का सवाल है… मुझे लगता है कि आपने कैप्शन ढंग से पढ़ा नहीं।’
छवि मित्तल ने आगे लिखा, ‘जहां तक मेरे अपने पति को किस करने की बात है तो यह एक पर्सनल मोमेंट है? मैं उनके साथ पिछले 18 साल से हूं और उनके साथ ऐसे मोमेंट शेयर कर रही हूं। आप तय कर रहे हैं कि, सेलिब्रिटी को क्या करना चाहिए और क्या नहीं। रहने दो भाई। जब मैंने अपने ब्रेस्ट के बारे में बात की थी तो वही लोग ताली बजाते थे। ज्यादातर लोगों के लिए सिर्फ कैंसर के आसार ही लोगों को डिप्रेस कर देते हैं, लेकिन मैंने इसकी लड़ाई अपने चेहरे पर मुस्कान और बेहतरीन सकारात्मक रवैये के साथ लड़ी है। तो जब आप मेरे ब्रेस्ट देखें तो समझिएगा की ये योद्धा हैं।’