Aishwarya Rai Bachchan के शाही लुक पर अटकी लोगों की नजर, फिल्म 'PS 1' के सेट से वायरल हुई BTS फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aishwarya Rai Bachchan के शाही लुक पर अटकी लोगों की नजर, फिल्म ‘PS 1’ के सेट से वायरल हुई BTS फोटो

बॉलीवुड की खूबसूबरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ से एक बाऱ फिर से लोगों का दिल

ऐश्वर्या राय
बच्चन की खूबसूरती का हर कोई दिवाना है। ऐश्वर्या ने अपनी अदाओं से कई लोगों के दिलों पर राज किया है। सालों से ऐश्वर्या राय बच्चन इस सिल्वर स्क्रीन से दूर है,
लेकिन अब जल्द ही साउथ की फिल्म
पोन्नियन सेल्वन
से उनकी बड़े पर्दे पर वापसी होने वाली है। फिल्म से काफी समय पहले उनका फर्स्ट लुक जब सामने
आया था तो फैंस ने इस लुक को काफी पसंद किया और फिल्म को देखने की अपनी
एक्साइटमेंट भी जाहिर की थी। हाल ही में फिल्म के सेट से एक्ट्रेस का एक फोटो वायरल
हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है।

1661596467 292019192 1109187713363327 1312616385759032942 n

बॉलीवुड की
खूबसूबरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म
पोन्नियन सेल्वनसे एक बाऱ फिर से
लोगों का दिल जीतने आ रही है। इस
फिल्म में ऐश्वर्या
राय बच्चन नंदिनी का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म से ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक पहले
ही सामने आ चुका है, जिसे देखकर लोगों की इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी
ज्यादा बढ़ गई थी। इसी बीच अब फिल्म के सेट से एक बीटीएस फोटो शेयर किया गया है।

ऐश्वर्या राय
बच्चन की फिल्म
पोन्नियन सेल्वन के सेट से एक बीटीएस फोटो सोशल मीडिया पर तेजी
से वायरल हो रहा है
। इस फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने लुक में काफी खूबसूरत
लग रही है। वायरल हो रही इस फोटो में ऐश्वर्या ट्रेडिशनल अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही है। ऐश्वर्या ने खूबसूरत लहंगा और ज्वेलरी कैरी की
हुई है।

1661595927 aishwarya rai bachchan to join karthik and mani ratnam for the mumbai schedule of ponniyin selvan 1

फिल्म में उनका
ये शाही अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। इस लुक को देखकर साफ लग रहा है कि ऐश्वर्या
को
10वीं सदी की रानी की तरह दिखाने
के लिए फिल्म के मेकर्स को काफी मेहनत करनी पड़ी है। साथ ही सूत्रों से मिली
जानकारी के अनुसार, उनके इस लुक को तैयार करने में महीनों का समय लगा है।

1661595943 292266773 557735529157066 1866171840563093723 n

फिल्म पोन्नियन सेल्वन को मणिरत्नम डायरेक्ट कर रहे
है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा तृषा कृष्णन
, विक्रम और कार्थी जैसे सुपरस्टार भी नजर आने वाले है। ये
फिल्म
30 सितंबर को सिनेमाघरों में
रिलीज होगी। फिल्म के सेट से ऐश्वर्या की फोटो सामने आने के बाद अब हर कोई उन्हें
सालों बाद बड़े पर्दे पर अभिनय करते देखने का इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।