तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस केस में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। पूरा देश तुनीषा के साथ क्या हुआ ये जाने के लिए बेक़रार है। वहीं, शीजान खान को लेकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अब इस केस पर तुनिषा के दोस्त और घरवालों के अलावा आम जनता और बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
ऐसे में शीजान को लेकर सभी की राय अलग है। कुछ लोग उन्हें बेगुनाह बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि धोखा देने के लिए उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए। लेकिन इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों का दिल पसीज उठा। उनके साथ पुलिस जिस तरह का बर्ताव कर रही है वो इंसानियत पर सवाल उठता है क्योंकि अभी तक ये साबित नहीं हुआ कि शीजान गुनेहगार हैं ऐसे में उन्हें पुलिस की तरफ से जो बर्ताव झेलना पड़ रहा है वो बेहद शर्मनाक है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में पुलिस एक्टर को बेरहमी से नंगे पांव घसीटती और अंदर धकेलती नज़र आ रही है। आपको बता दें, ये वीडियो उस वक्त का है जब शीजान खान को कोर्ट में पेश किया जा रहा था। लेकिन जिस तरीके से उन्हें लाया गया वो देख अब लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान को पुलिस रिमांड में जिस तरह ट्रीट किया जा रहा है, अगर वो बेगुनाह हैं तो उनके करियर, उनके परिवार और खुद शीजान के लिए काफी हानिकारक है।
पुलिस शीजान को बिना चप्पल के जिस तरह घसीटकर कोर्ट ले जाती दिखी है, उसके बाद लोगों ने रिएक्ट करते हुए दुख जताया है। एक यूजर ने कहा, ‘किसी आरोपी के साथ कस्टडी में ऐसे बर्ताव करने का ये अमानवीय तरीका है।’ तो किसी ने पूछा, ‘उसने हत्या नहीं की है, उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?’ वहीं एक शख्स लिखते हैं, ‘इसने क्या किया है यार अभी प्रूव भी नहीं हुआ है…और इतना बेकार बिहेवियर पुलिस का।’
एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘कितना शर्मनाक बिहेवियर है!’ एक कमेंट आया, ‘कोई जूते या कुछ भी नहीं? कैसा अमानवीय बर्ताव है किसी के साथ।’ अब कुछ इसी तरह से आम लोग और एक्टर के फैंस उन्हें सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं और पुलिस और मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।