अक्षय कुमार की
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली मानुषी छिल्लर
आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं। भले ही मानुषी की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर
कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी का नाता सुर्खियों
से कभी खत्म नहीं होता है। मानुषी का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में बहुत
वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर किसी को उनकी चिंता सताने लगी है। तो वहीं
एक्ट्रेस का हाल देखने के बाद ट्रोलर्स ने
भी उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है।
हाल ही में मानुषी
छिल्लर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अदाकारा बेहद ही ग्लैमरस लग
रही थी। उनके लुक की बात करें तो ब्लैक स्वेटशर्ट
पहना हुआ था और उसे ब्लैक टाइट्स के साथ पेयर किया हुआ था। ये ब्लैक टाइट्स हल्के
से ट्रांसपैरेंट थीं। अपने इस लुक को उन्होंने ब्लैक बूट्स के साथ कंपलीट किया था।
वीडियो में मानुषी जैस ही अपनी कार से उतकर जैसे ही कैमरे के सामने पोज देने
के लिए सामने आईं। इस दौरान एक्ट्रेस पहले से भी ज्यादा पतली नजर आ रही थी। मानुषी
के स्किनी होने की वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है। वीडियो पर एक के बाद एक
नेटिजन्स के कॉमेंट आ रहे है। जहां कुछ लोगों को उनका ग्लैमरस अवतार काफी पसंद आ
रहा है तो कुछ लोग का ध्यान एक्ट्रेस को खाने की सलाह दे रहे हैं।
वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘फिल्म फ्लॉप होने का असर स्वास्थ पर पड़ा है।‘ वीडियो वायरल होने के बाद मानुषी को बॉडी शैमिंग का सामना
करना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘मानुषी छिल्लर चिल्लर
जैसी दिखती हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘यह हीरोइन बनने लायक नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसे ईटिंग
डिसऑर्डर है?’
वर्क फ्रंट की बात करें तो, पहली फिल्म फ्लॉप
होने के बावजूद भी मानुषी के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। पूर्व मिस वर्ल्ड ने अपने करियर की
तीसरी फिल्म साइन कर ली है। ये एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसकी शूटिंग यूरोप में होगी। हालांकि अभी इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी तो
सामने नहीं आई है। इसके अलावा अभिनेत्री जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने
वाली फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म विक्की कौशल लीड रोल में दिखने वाले हैं।