फिल्म 'बवाल' को जैपनीज़ भाषा में देखना चाहती हैं जापान की जनता, Sajid Nadiadwala से की स्पेशल रिक्वेस्ट! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘बवाल’ को जैपनीज़ भाषा में देखना चाहती हैं जापान की जनता, Sajid Nadiadwala से की स्पेशल रिक्वेस्ट!

जल्द ही आने वाली 21 जुलाई को वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’रिलीज़ होने जा रही

इन दिनों बॉलीवुड के दो सुपरस्टार जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की अपकमिंग ‘बवाल’ खूब चर्चाओं में छायी हुई हैं। दोनों ही स्टार्स अपने इस फिल्म के प्रोमोशंस के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जिसके सिलसिले में इन्हे आये दिन अपनी फिल्म को प्रोमोट करते हुए स्पॉट किया जाता हैं। बता दे कि इनकी फिल्म आने वाले 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कराइ जाएगी। 
1689760289 bawaal
भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशो में भी स्टार्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वैसे तो दोनों की इस फ्रेश पायरिंग की तारीफ सभी काफी कर रहे हैं लेकिन इसकी चर्चाए जापान से कुछ ज़्यादा ही हो रही हैं। अगर एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बात कि जाये तो फिल्म के मेकर साजिद नाडियाडवाला से जापान की जनता ‘बवाल’ को जापानी भाषा में डब करने की मांग तक कर रही हैं। लेकिन अब आप ये ज़रूर सोच रहे होंगे कि ऐसा इस फिल्म में खास हैं तो हैं क्या जो जापानी जनता इसे जैपनीज़ में डब की इतनी रिक्वेस्ट्स कर रही हैं। 
तो इस कारण से जापान के लोग हैं एक्साइटेड 
1689760321 janhvikapoor1688548965470
दरअसल जापान के लोगों ने फिल्म बवाल के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को इसे जापानी भाषा में भी डब किए जाने को लेकर लगातार रिक्वेस्ट की हैं। इसी के साथ ही उनका ये रिक्वेस्ट करते हुए कहना हैं कि इसे वहा के लोकल बन्दों के लिए लोकल भाषा के साथ तैयार कराया जाना चाहिए। अब आते हैं इस रिक्वेस्ट की मुख्य वजह पर कि आखिर इतनी उत्सुकता क्यों?
1689760337 thequint 2f2023 03 2ff4582830 f07b 4048 95cb 92c98cf1f619 2f295699089 434427465271171 9080407689458514770 n
तो बात ये हैं कि इस फिल्म की कहानी में द्वित्य विश्व युद्ध को दिखाया गया हैं साथ ही इसकी स्टोरी भी उसी से सम्बंधित हैं इतना ही नहीं बल्कि फिल्म की ज़्यादातर स्टोरी सेकंड वर्ल्ड वॉर की कई घटनाओं से जुड़ी हुई हैं जो आज के समय में कई बातो से परे हैं, जिसके चलते उसका एक हिस्सा जापान में भी घटित हुआ था और एक यही मुख्य वजह है कि इस फिल्म को जापान की लोकल भाषा में दिखाए जाने का लगातार अनुरोध किया जा रहा है। जिसके चलते अब लोगो को इसके फाइनल डिसिशन का इंतज़ार हैं। 
जापान में घटा था ये एक हिस्सा 

बता दे कि द्वित्य विश्व युद्ध के दौरान जिस देश को इसकी पीड़ा से सबसे ज़्यादा ग्रसित होना पड़ा था वह जापान ही था। चूंकि बवाल की कहानी में द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़े कई एलीमेंट्स दिखाए गए हैं इस की वजह से भी वहा के लोग इस फिल्म से जुड़ पा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि फिल्म मेकर्स अभी इस पर विचार-विमर्श कर रहे हैं और साथ ही फिल्म को मिल रहे इस प्यार को लेकर काफी खुश भी है कि लोग कुछ इस तरह से फिल्म के साथ खुद को जोड़ पा रहे हैं। 
कब देखने मिलेगी ‘बवाल’ 
अब जल्द ही आपकी ये बेकरारी भी खत्म होने को हैं जी हाँ फिल्म को आने वाली 21 जुलाई, 2023 यानि शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा। साथ ही आपको बता दे कि इस फिल्म को आप अपने अमेज़न प्राइम एप पर देख सकेंगे। इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा पार्थ सिद्धपुरा, गुंजन जोशी, मनोज पाहवा, मुकेश तिवारी, अंजुमन सक्सेना जैसे दिग्गज कलाकार भी आपको देखने मिलेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।