Payal Malik की पहले तलाक और अब सुसाइड की बात सुनकर भड़के लोग, कहा- ‘नौटंकीबाज औरत, People Got Angry After Hearing About Payal Malik's First Divorce And Now Suicide, Said- 'Drama Woman'
Girl in a jacket

Payal Malik की पहले तलाक और अब सुसाइड की बात सुनकर भड़के लोग, कहा- ‘नौटंकीबाज औरत

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां जब से बिग बॉस में गई हैं, तब से सुर्खियों में बनी हुई हैं. अरमान मलिक लगातार दो शादियों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनको बराबर ट्रोल रहे हैं. हालांकि अरमान मलिक तो बिग बॉस में हैं, ऐसे में वह ट्रोल्स का जवाब तो नहीं दे पा रहे हैं. अरमान की पहली पत्नी Payal Malik  शो से बाहर आ चुकी हैं और वह ट्रोलिंग से परेशान हैं. उन्होंने हाल ही में सुसाइड की बात कही थी, जिसके बाद फिर से उनको जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.

  • यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां जब से बिग बॉस में गई हैं, तब से सुर्खियों में बनी हुई
  • अरमान मलिक लगातार दो शादियों को लेकर सुर्खियों में बने हुए
  • अरमान की पहली पत्नी Payal Malik  शो से बाहर आ चुकी हैं और वह ट्रोलिंग से परेशान हैं

पहले तलाक और फिर सुसाइड पर बोलीं पायल

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक शो से बाहर आने के बाद लगातार बयानबाजी में जुटी हुई हैं. कहा जा रहा है कि वह यूट्यूब पर अच्छे व्यूज के लिए कुछ भी बयान देने में जुटी हैं. अपने व्लॉग्स में वह बड़े-बड़े दावे करती हैं. कभी अरमान मलिक से तलाक लेने की बात करती हैं तो कभी ट्रोलिंग से परेशान होकर सुसाइड के लिए कहती हैं. अब फिलहाल वह अपनी ही बात से पलटी मार चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Payal Malik (@payal_malik_53)

अपनी ही बात से पलटीं पायल मलिक

पायल का लेटेस्ट व्लॉग वायरल हो रहा है, जिसमें वह यूजर्स के सवालों का जवाब दे रही थीं. ऐसे में एक यूजर ने कहा कि आप सुसाइड की बात मत करिए कम से कम अपने बच्चों के बारे में सोचिए. पायल उस यूजर की बात से सहमत हो गईं और कहा कि ‘ऐसा कभी किसी को भी नहीं सोचना चाहिए, जिंदगी में दुख तकलीफें तो लगी रहती हैं. हर इंसान की जिंदगी में अच्छा और बुरा समय आता है. आप उसे कैसे जीते हैं, वही जीवन है’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Payal Malik (@payal_malik_53)

पायल के ड्रामे से लोग परेशान

पायल ने कहा कि उन्होंने सोच लिया है कि जो जैसा है उसके साथ जिंदगी जियूंगी, अरमान कृतिका जब बाहर आएंगे तबका तब देखेंगे. अब पायल मलिक के तलाक और सुसाइड वाले इस ड्रामे से लोग परेशान हो चुके हैं और उनको तमाम बातें सुना रहे हैं. उनको जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. कुछ यूजर्स तो पायल को इन सब बातों के लिए ‘नौटंकीबाज औरत’ भी बता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।