सामंथा रुथ प्रभु के आइटम सॉन्ग पर भड़के लोग, गाने के खिलाफ हुआ केस दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामंथा रुथ प्रभु के आइटम सॉन्ग पर भड़के लोग, गाने के खिलाफ हुआ केस दर्ज

साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपने उस फर्स्ट आइटम सॉन्ग को

साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। फिलहाल वह अपने फर्स्ट आइटम सॉन्ग ‘उ अंतावा उ उ अंतावा’ को लेकर चर्चा में हैं। जिसमें सामंथा रूथ प्रभु डांस करती नजर आ रही थी। अब इस गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और इसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
1639386689 88007308
 रिपोर्ट्स की मानें तो पुरुषों के लिए काम करने वाले एक ऑर्गेनाइजेशन ने इस गाने के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस गाने पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। इस गाने के खिलाफ दायर की गई याचिका में गाने की लिरिक्स पर एतराज जताया गया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये पुरुषों की गंदी सोच को दर्शाता है, जैसे वे हर वक्त केवल सेक्स के बारे में सोचा करते हों।
 
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल प्ले कर रही है। डायरेक्टर सुकुमार की पहली पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 17 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन की टक्कर फहाद फासिल से होगी। 
1639386707 samantha ruth prabhu
वहीं, दूसरे पार्ट के लिए सोनू सूद का नाम सामने आ रहा है। अगर सोनू सूद फिल्म के हां करते हैं तो यह पहली बार होगा जब अल्लू अर्जुन और सोनू सूद बड़े पर्दे पर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है।बता दें कि ‘पुष्पा’ तेलुगू, तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ 5 अलग-अलग भाषाओं में बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।