पीली कोठी: पटौदी खानदान की भूतिया कहानी जिसने सबको चौंकाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीली कोठी: पटौदी खानदान की भूतिया कहानी जिसने सबको चौंकाया

भूतिया पीली कोठी: पटौदी परिवार की अनकही कहानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने ‘छोरी 2’ के प्रमोशन के दौरान अपने परिवार की एक डरावनी कहानी बताई। इस रहस्यमय किस्से में पीढ़ियों से दबी एक भूतिया सच्चाई छिपी है, जिसने सबको चौंका दिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान हाल ही में अपनी हॉरर फिल्म “छोरी 2” के प्रमोशन के दौरान चर्चा में आ गईं। लेकिन फिल्म से ज्यादा सुर्खियों में रहा उनका एक सुपरनैचुरल खुलासा, जो उन्होंने अपने परिवार की एक पुरानी याद के तौर पर साझा किया। इस किस्से में है डर, रहस्य और पीढ़ियों से दबी एक भूतिया सच्चाई।

पीली कोठी – पटौदी खानदान की डरावनी विरासत

सोहा ने बताया कि उनके परिवार का एक पुराना पुश्तैनी महल, जिसे “पीली कोठी” कहा जाता था, आज भी वीरान पड़ा है। इस कोठी का इतिहास पटौदी पैलेस से जुड़ा है, जो नवाबी शान की पहचान रहा है। लेकिन एक रात, ऐसा कुछ हुआ कि पूरा परिवार वहां से रातों-रात भागकर पटौदी पैलेस में शिफ्ट हो गया।

2

परदादी को मारा ‘भूत ने थप्पड़’

सोहा ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी परदादी के गाल पर एक रात अचानक थप्पड़ के निशान उभर आए। उन्होंने दावा किया कि किसी अदृश्य शक्ति ने उन्हें मारा। इस घटना ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया और सभी ने बिना कुछ सोचे-समझे पीली कोठी खाली कर दी।

आज तक वीरान क्यों है कोठी?

सबसे दिलचस्प बात यह है कि वो प्रॉपर्टी आज भी बिल्कुल खाली पड़ी है। सोहा कहती हैं कि इतनी कीमती रियल एस्टेट होने के बावजूद कोई भी वहां रहना नहीं चाहता। जगह खंडहर में तब्दील हो चुकी है और लोग उसे आज भी “भूतिया कोठी” कहकर डरते हैं।

फिल्म से कहानी तक – एक सस्पेंस का सफर

सोहा अली खान ने “छोरी 2” में दासी माँ का निगेटिव किरदार निभाया है। उन्होंने माना कि इस कहानी ने उनके किरदार को और भावनात्मक गहराई दी। उन्होंने बचपन में सुने इस किस्से की डर को अपनी एक्टिंग में उतारा।

Randeep Hooda के बयान ने मचाया बवाल: ‘गोडसे जी’ कहने पर घिरे विवादों में

“पीली कोठी” की कहानी ने साबित कर दिया कि कभी-कभी हकीकत, कल्पना से भी ज्यादा डरावनी होती है। सोहा का ये रहस्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और दर्शक इस सच्चाई से जुड़े हर राज़ को जानने के लिए बेचैन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।