Sidhu Moosewala को श्रद्धांजलि देना Emiway Bantai को पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sidhu Moosewala को श्रद्धांजलि देना Emiway Bantai को पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी

एमिवे बंटाई को सिद्धू को श्रद्धांजलि देना पड़ा महंगा

एमिवे बंटाई को दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के बाद जान से मारने की धमकी मिली। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और रकम न देने पर 24 घंटे में खत्म करने की धमकी दी। एमिवे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और फैंस उनकी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

भारत के मशहूर रैपर एमिवे बंटाई (Emiway Bantai) को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया और उनसे 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। ये धमकी उस समय आई जब एमिवे ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) को श्रद्धांजलि देते हुए ‘Tribute to Sidhu Moosewala’ नाम का गाना रिलीज किया। धमकी में कहा गया कि अगर रकम नहीं दी गई, तो उन्हें 24 घंटे में खत्म कर दिया जाएगा। रैपर ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और मामला अब जांच के अधीन है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Emiway Bantai

एमिवे बंटाई कौन हैं?

एमिवे बंटाई, जिनका असली नाम मुहम्मद बिलाल शेख है, भारतीय रैप इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। 29 वर्षीय इस रैपर ने ‘गली का कुत्ता’, ‘कुड़ी’, ‘रिंग रिंग’, ‘गिरफ्तार’ और ‘जमैका टू इंडिया’ जैसे हिट गानों से देश-विदेश में अपनी पहचान बनाई है। उनका अनोखा रैप स्टाइल और स्वतंत्र म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए जाना जाने वाला “बंटाई रिकॉर्ड्स” उन्हें युवाओं में खासा लोकप्रिय बनाता है।

Emiway Bantai

धमकी और फिरौती की गंभीर वारदात

हाल ही में एमिवे बंटाई को एक बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें उनके खुद के रिकॉर्ड लेबल “बंटाई रिकॉर्ड्स” से जुड़े मोबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई है। यह धमकी 25 मई को दी गई, ठीक उस दिन जब उन्होंने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को डेडिकेट करते हुए ‘ट्रिब्यूट टू सिद्धू मूसेवाला’ नाम का गाना रिलीज किया।

Emiway Bantai

गैंगस्टरों से जुड़ा मामला

इस पूरे मामले में और भी खतरनाक मोड़ तब आया जब धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया। दावा किया गया है कि यह धमकी गोल्डी बरार नाम के व्यक्ति ने दी है, जो पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है। इसके अलावा, रोहित गोदारा का नाम भी इस धमकी में लिया गया है, जो बिश्नोई गिरोह से जुड़ा माना जाता है।

क्या Tara Sutaria को मिल गया नया प्यार ? Veer Pahariya संग डेटिंग की अफवाहें तेज

Emiway Bantai

पुलिस में शिकायत दर्ज

27 मई की सुबह एमिवे बंटाई ने अपने एक कर्मचारी के जरिए नवी मुंबई के पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है, और इस बात की पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है कि धमकी देने वाले असली में गैंगस्टर गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।