'मां' न बनने पर छलका पायल रोहतगी का दर्द, पार्टनर संग्राम सिंह ने ऐसे किया रियेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मां’ न बनने पर छलका पायल रोहतगी का दर्द, पार्टनर संग्राम सिंह ने ऐसे किया रियेक्ट

कंगना रनौत के शो लॉकअप आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं। जितने शो के कंटेस्टेंट कंट्रोवर्सी है

कंगना रनौत के शो लॉकअप  आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं।  जितने शो के कंटेस्टेंट कंट्रोवर्सी है उतने ही कंट्रोवर्सी उनके बायां भी होते हैं।  दरसअल हाल ही में शो में पायल रोहतगी ने एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया था। जहां पायल ने बताया है कि वो मां नहीं बन सकती हैं, और यही वजह है जिसके चलते उन्होंने संग्राम सिंह से अभी तक शादी नहीं की है। वही पायल रोहतगी की इन बातों ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। और अब संग्राम सिंह ने भी पायल के इस बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। तो क्या कहा संग्राम ने जानते हैं इस रिपोर्ट में।  
 संग्राम ने दिया बड़ा बयान 
दरसअल संग्राम का कहना है कि पायल एक बहादुर लड़की है, और अगर वो मां नहीं बन सकती है तो क्या हुआ। वही एक इंटरव्यू के दौरान संग्राम सिंह  ने कहा कि उनपर मुझे गर्व है। वही संग्राम ने आगे कहा की पायल की  आईवीएफ फेल हुई थी और डॉक्टर ने भी कहा था कि वो कंसीव नहीं कर सकती हैं।   लेकिन कौन सी बड़ी बात है इसमें, सबसे ज्यादा जो अहम बात है वो ये है कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। ये समस्या कल भी हो सकता है। या मेरे साथ भी परेशानी हो सकती हैं। तो पायल क्या मुझे छोड़ देंगी। नहीं होगा ऐसा। वही अपने बयान में पायल ने ये भी बताया था कि बच्चा पैदा ना होने की वजह से वो संग्राम को कह चुकी हैं कि किसी और लड़की से शादी कर लें।   

पायल ने संग्राम से की दूसरी शादी की मांग 
1651230820 1630033 feature image
वही इस बारे में बात करते हुए संग्राम सिंह ने कहा- हां मुझसे उन्होंने कहा था कि शादी के लिए मुझे किसी और लड़की को देखना शुरू कर देना चाहिए, और खुद के अपने बच्चे करें।  लेकिन उनके इस सुझाव पर मुझे सिर्फ हंसी आई।  हम दोनों साथ हैं, और हमेशा ही साथ रहेंगे। वही  संग्राम सिंह ने अपने बयान में बताया कि जिन लोगों के पास बच्चे हैं क्या वो लोग खुश हैं। उन्होंने क्या कर लिया है, जिनके पास बच्चे हैं।  क्या वो बेहतर हैं। वही संग्राम ने पायल से इतना तक कहते हैं कि बच्चे को गोद ले लेंगे।  यहां फिर सेरोगेसी का भी ऑप्शन है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।