Bigg Boss 14 में आएंगी पवित्रा पुनिया, शादी करने के लिए राजी हुए एजाज़ खान, कहा ' हां मुझे कबूल है...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 14 में आएंगी पवित्रा पुनिया, शादी करने के लिए राजी हुए एजाज़ खान, कहा ‘ हां मुझे कबूल है…’

बिग बॉस 14 के मेकर्स इस वीकेंड का वार पवित्रा पुनिया और एजाज खान की मुलाकात कराने वाले

 ‘बिग बॉस 14’ का फैमिली वीक हर हाउसमेट के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। किसी सदस्य को अपने माता पिता से मिलने की खुशी मिली तो किसी ने अपने दोस्तों से दिल की बात कही। वहीं बिग बॉस एजाज खान को एक शानदार तोहफा देने वाले हैं जिसको देखकर टीवी के इस हैंडसम मुंडे का उत्साह सातवें आसामान पर पहुंच जाएगा। आज ‘बिग बॉस 14’ के घर में एजाज खान की लेडी लव पवित्रा पुनिया की एंट्री होने वाली है। 
1610188783 screenshot 1
 ताजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि बिग बॉस 14 के मेकर्स इस वीकेंड का वार पवित्रा पुनिया और एजाज खान की मुलाकात कराने वाले हैं। फैंस अब ये इंतजार कर रहे हैं कि पवित्रा को देखने के बाद एजाज का रिएक्शन कैसे होने वाला है। 
1610188840 pavitra punia bigg boss 14 evicted
पवित्रा पुनिया को देखकर एजाज खान बहुत इमोशनल हो जाएंगे। इस दौरान एजाज खान, पवित्रा पुनिया से अपने दिल की बात कह देंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ‘बिग बॉस 14’ का प्रोमो इस बात का सबूत है। ‘बिग बॉस 14’ के लेटेस्ट प्रोमो में पवित्रा पुनिया एजाज खान से बात करती नजर आ रही हैं। 
पवित्रा पुनिया को ‘बिग बॉस 14’ के घर में देखकर पहले तो एजाज खान हैरान हो जाएंगे। घर में आते ही पवित्रा पुनिया एजाज खान को खान साहब कहके बुलाएंगी। पवित्रा पुनिया के मुंह से अपना नाम सुनकर एजाज खान दौड़ पड़ेंगे। वो फटाफट पवित्रा पुनिया से मिलने जा पहुंचेंगे। मिलते ही एजाज खान पवित्रा पुनिया से कहेंगे कि मैं तुमको बहुत मिस कर रहा था। तुझसे बात करते हुए तरसता हूं मैं…। मैं अपनी जिंदगी तेरे साथ शेयर करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
1610188753 pavitra punia bigg boss gre
ये बात सुनकर पवित्रा पुनिया पूछती है कि क्या तुम इस रिश्ते को निभाओगे। जिसके बाद एजाज खान हां बोलते हैं। एजाज खान आगे पवित्रा पुनिया से कहते हैं कि तू जैसी है जहां भी है मुझे कुबूल है। मुझसे प्यार करती है क्या? जिसके बाद पवित्रा पुनिया भी एजाज खान को हां बोल देती हैं। ये बात होने के बाद पवित्रा पुनिया, एजाज खान को किस भी करती हैं। 
ये बात सुनकर पवित्रा पुनिया पूछती है कि क्या तुम इस रिश्ते को निभाओगे। जिसके बाद एजाज खान हां बोलते हैं। एजाज खान आगे पवित्रा पुनिया से कहते हैं कि तू जैसी है जहां भी है मुझे कुबूल है। मुझसे प्यार करती है क्या? जिसके बाद पवित्रा पुनिया भी एजाज खान को हां बोल देती हैं। ये बात होने के बाद पवित्रा पुनिया, एजाज खान को किस भी करती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।