बॉलीवुड में 30 साल होने पर किंग खान ने फैंस को दिया ये तोहफा, फैंस ने की शाहरुख खान की जमकर तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड में 30 साल होने पर किंग खान ने फैंस को दिया ये तोहफा, फैंस ने की शाहरुख खान की जमकर तारीफ

शाहरुख खान को आज इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं, इस मौके पर यश राज ने उनकी

शाहरुख खान को फिल्म
इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में किंग खान ने अपने फैंस को एक
स्पेशल गिफ्ट दिया है। सुपरस्टार पिछले काफी टाइम से अपनी आगामी फिल्मों को लेकर
सुर्खियों में बने हुए है। अपने फेवरेट एक्टर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस
काफी बेताब है इसी एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए किंग खान ने अपनी मच अवेटेड मूवी
पठान का फर्स्ट मोशन पोस्टर जारी कर दिया है और बॉलीवुड में अपने
सक्सेसफुल 30 साल सेलिब्रेट करते नजर आए हैं।

1656147743 277255603 1336401340212320 2294093171831035118 n

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म पठानसे अपना मोशन
पोस्टर शेयर किया है। जिसमें सुपरस्टार का  रफ एंड टफ लुक देखने को मिल रहा है। जींस
,
फटी हुई शर्ट, हाथों में हथकड़ी और बंदूक के साथ पैरों में बूट्स पहने
शाहरुख काफी डैशिंग लग रहे हैं। उनके चेहरे पर लगे खून के धब्बे और चोट के निशान
ये साफ बता रहे है कि पठान में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।

शाहरुख खान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “30 साल और गिनती नहीं क्योंकि आपका प्यार और मुस्कान अनंत है।
यहां पठान के साथ जारी है।
25 जनवरी, 2023 को #YRF50 के साथ पठान मनाएं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज
हो रही है।” पठान का मोशन पोस्टर फैंस को काफी पसंद आया है।

1656147896 screenshot 1

1656147901 screenshot 2

1656147906 screenshot 3

1656147918 screenshot 5

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 4 लाख 90 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके
हैं। एक्टर की पोस्ट पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है
,’अविश्वसनीय।दूसरे ने लिखा,’जब SRK की चले तो हेटर्स की जले।वहीं, एक अन्य लिखते हैं,’खून और पसीने से लथपथ शाहरुख हमेशा से ही एक ब्लॉकबस्टर थ्रिलर रही है।

1656147754 285644098 3149813968666247 5541496698373498368 n

पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में नजर
आने वाले हैं। फिलहाल किंग खान साउथ निर्देशक एटली की फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे
हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस नयनतारा शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली है। इसके
अलावा शाहरुख फिल्म डंकी में तापसी पन्नू के साथ दिखाई देगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।