पठान एक्टर ने 'झूमे जो पठान' पर डांस कर लगाई आग, SRK की शानदार परफॉरमेंस ने बांधा समा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पठान एक्टर ने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस कर लगाई आग, SRK की शानदार परफॉरमेंस ने बांधा समा

शाहरुख खान की सोशल मीडिया पर कई वीडियोस वायरल हो रही है जिसमें वह अंबानी के इवेंट में

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट की कई वीडियोस इंटरनेट के गलियारों पर खूब धमाल मचा रही हैं। जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां मस्ती भरे माहौल में नजर आ रही हैं। इस इवेंट का खास मेहमान बनते हुए किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी स्टेज पर अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से वहां आये सभी दर्शकों को अपने सुपरहिट गाने पर नचा डाला। 
1680430256 untitled project (10)
इवेंट की इन इनसाइड वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पठान स्टारर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ स्टेज पर अपनी फिल्म पठान के सुपरहिट गाने ‘झूमे जो पठान’ पर झूमते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान के इस एनर्जी भरे लेवल को देख सामने खड़ी सभी ऑडियंस जोरो से झूम उठी और हर कोई उनको अपने कैमरे में कैद करने में लग जाता है। 

पठान बन शाहरुख ने बांधा समा 

शाहरुख खान इस वीडियो में अपने सुपरहिट गाने के हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं जिसपर उन्हें देख हर एक इंसान भी उनकी ताल पर झूम उठा। इस पार्टी के कई और मजेदार वीडियो इंटरनेट के गलियारों पर अभी वायरल हो रहे हैं जिसमें बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान और वरुण धवन को रणवीर सिंह के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान ने स्टेज पर केवल अपने ही गाने पर नहीं बल्कि एपी ढिल्लों के गाने पर भी बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस दी। अंबानी फैमिली का ये इवेंट काफी शानदार रहा है बॉलीवुड के सितारों ने तो इसमें और चार-चाँद लगा दिए। इस इवेंट में बॉलीवुड का हर दूसरा सितारा पहुंचा है और हर एक कोशिश के साथ इवेंट में जान भर दी। 
क्या यह 57 के हैं ?

यूं तो शाहरुख खान को मेन एंट्रेंस से आते हुए कैप्चर नहीं किया गया, उन्होंने अपनी फैमिली के साथ कोई एंट्री नहीं की। मीडिया की नज़रो से छिपते-छिपाते अंदर पहोचे। लेकिन इनसाइड पार्टी की तस्वीरों और वीडियोस में आप किंग खान को मस्ती करते देख सकते हैं। की कैसे वो सिर्फ अपनी ही धुन में सवार हैं। 
1680430520 338609940 6171968509537258 1662002452751936650 n
किंग खान का यह दिलखुश अंदाज दर्शकों को बेहद मन भा रहा है। वैसे ये तो मानना पड़ेगा 57 की उम्र का आंकड़ा पार करने के बाद भी शाहरुख खान का एनर्जी लेवल बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। बेशक वो इस वीडियो में सांस फूलने की बात कर रहे हैं लेकिन उनको देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि वह बॉलीवुड में आए यंग स्टार्स से एक कदम भी पीछे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।