Pastel Saree Looks: गर्मियों में पहने सेलेब्स जैसी पेस्टल कलर साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pastel Saree Looks: गर्मियों में पहने सेलेब्स जैसी पेस्टल कलर साड़ियां

खुशी कपूर की पिंक साड़ी: शादी के लिए परफेक्ट लुक

Jhoothi ne aasmaan hi lapet liya

भारतीय महिलाओं की अलमारी साड़ी के बिना अधूरी मानी जाती है। हर महिला की वार्डरोब में आपको हर रंग की साड़ियां जरूर देखने को मिल जाएंगी।

Celebrating love 2

खासकर गर्मी के मौसम में महिलाएं पेस्टल कलर की साड़ियां पहनना बहुत पसंद करती हैं, क्योंकि ये रंग हल्के और आंखों को सुकून देने वाले होते हैं।

470894439 2070283933401764 5397973868442662744 n

अगर आप भी इस गर्मी के मौसम में पेस्टल कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन ले सकते हैं

arpitamehtaofficial spacemuffin27 hot hair balloon tianakamtephotography

गोल्डन बॉर्डर वाली पेस्टल पिंक साड़ी में खुशी कपूर बेहद प्यारी लग रही हैं। इस इंडियन लुक के साथ उन्होंने मिरर और ज़री एंब्रॉयडरी वाला स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है।

arpitamehtaofficial spacemuffin27 hot hair balloon tianakamtephotography 2

शादी-ब्याह के फंक्शन्स के लिए खुशी का यह साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है। आप भी उनकी तरह कोहल आईज़ के साथ खुले बाल रखकर यह लुक ट्राय कर सकती हैं।

Chavva screening Starting the year with soft floral pastels matched with our smokeybrowneyes pa

कटरीना कैफ ने इस फोटो में पेस्टल ग्रीन कलर की फ्लोरल मोटिफ वर्क वाली नेट साड़ी पहनी है।

Celebrating love 1

आलिया भट्ट ने पेस्टल पिंक कलर की खूबसूरत शिमरी साड़ी कैरी की थी, जिसे उन्होंने प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था।

Jhoothi ne aasmaan hi lapet liya 3

श्रद्धा कपूर इंडियन हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में कमाल की लगती हैं। इसी तरह वह इस पेस्टल ब्लू साड़ी में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

470911056 1277368113509944 8675646284843987235 n

मिरर वर्क से सजी सुहाना खान की गोल्डन स्कैलप बॉर्डर वाली पेस्टल पिंक साड़ी देखने में ही बेहद रिफ्रेशिंग लग रही है।

470948435 1990619654770062 594829971061365397 n

गोल्डन झुमकियों और स्टोन स्टडेड अंगूठी के साथ उन्होंने अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।