Pastel Colors Outfits: नीरज चोपड़ा की पत्नी की तरह ये स्टार्स भी पेस्टल लहंगे में लगीं बेहद खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pastel Colors Outfits: नीरज चोपड़ा की पत्नी की तरह ये स्टार्स भी पेस्टल लहंगे में लगीं बेहद खूबसूरत

474441231 18443200978079637 2612798939521866024 n

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं, दरअसल, इस स्टार एथलीट ने हाल-फिलहाल में अपनी वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की

474211140184432010080796375772652163364394329n

नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी अपने खास दिन पर पस्टेल कलर के लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं, यही नहीं, नीरज ने भी सेम कलर को ऑप्ट किया है

42946545537533475715998565693195163045244245n

बॉलीवुड एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह ने पिछले साल गोवा में जैकी भगनानी के साथ शादी रचाई थी, जिसमें उन्होंने पस्टेल कलर के लहंगे को बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया

4291257903975749461873618355145409921179972n

अपने खास दिन पर राकुलप्रीत तरुण तहिलियानी के पस्टेल कलर के लहंगे में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं, इसके साथ ही रकुलप्रीत ने लुक को हैवी ज्वेलरी पहनकर कंप्लीट किया

429170416 8049905551691369 8700103733738798139 n

इस लहंगे के साथ उन्होंने नेट का फुल स्लीव ब्लाउज को पेयर किया था

2483911419864003949624036613529236680474624n

जब अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में पेस्टल कलर के लहंगे को कैरी किया तब से इसका चलन और भी ज्यादा बढ़ गया, पेस्टल कलर के लहंगे शादी-ब्याह में स्टाइल करना आम बात होने लगी

3297957926620436323390388462189988537106829n

अपनी शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने भी पेस्टल कलर के लहंगे को स्टाइल किया था, मनीष मल्होत्रा ने कियारा के लिए ऑम्ब्रे रोज कलर के लहंगे को डिजाइन किया था

3296229241025074260808287061139934666021224n

मनीष ने कियारा के लहंगे को हैवी लुक देने के लिए स्वरवॉसकी ब्रांड के हीरों को यूज किया था, वो इस लुक में राजकुमारी लग रही थीं

329398502912386279788432666915740030920337n

फिलहाल, कियारा अडवाणी का ऑवरऑल लुक काबिले तारीफ था

3585207581303474700376003975597507246340283nPooja Hegde Looks: पार्टी में चाहिए स्टाइलिश लुक, पूजा हेगड़े की वेस्टर्न ड्रेस से लें इंस्पिरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।