ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं, दरअसल, इस स्टार एथलीट ने हाल-फिलहाल में अपनी वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की
नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी अपने खास दिन पर पस्टेल कलर के लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं, यही नहीं, नीरज ने भी सेम कलर को ऑप्ट किया है
बॉलीवुड एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह ने पिछले साल गोवा में जैकी भगनानी के साथ शादी रचाई थी, जिसमें उन्होंने पस्टेल कलर के लहंगे को बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया
अपने खास दिन पर राकुलप्रीत तरुण तहिलियानी के पस्टेल कलर के लहंगे में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं, इसके साथ ही रकुलप्रीत ने लुक को हैवी ज्वेलरी पहनकर कंप्लीट किया
इस लहंगे के साथ उन्होंने नेट का फुल स्लीव ब्लाउज को पेयर किया था
जब अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में पेस्टल कलर के लहंगे को कैरी किया तब से इसका चलन और भी ज्यादा बढ़ गया, पेस्टल कलर के लहंगे शादी-ब्याह में स्टाइल करना आम बात होने लगी
अपनी शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने भी पेस्टल कलर के लहंगे को स्टाइल किया था, मनीष मल्होत्रा ने कियारा के लिए ऑम्ब्रे रोज कलर के लहंगे को डिजाइन किया था
मनीष ने कियारा के लहंगे को हैवी लुक देने के लिए स्वरवॉसकी ब्रांड के हीरों को यूज किया था, वो इस लुक में राजकुमारी लग रही थीं
फिलहाल, कियारा अडवाणी का ऑवरऑल लुक काबिले तारीफ था
Pooja Hegde Looks: पार्टी में चाहिए स्टाइलिश लुक, पूजा हेगड़े की वेस्टर्न ड्रेस से लें इंस्पिरेशन