Bebika Dhurve पर कमेंट पास करना Elvish Yadav को पड़ गया भारी, चुकानी पड़ी इतनी बड़ी कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bebika Dhurve पर कमेंट पास करना Elvish Yadav को पड़ गया भारी, चुकानी पड़ी इतनी बड़ी कीमत

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इस वक़्त ओटीटी पर धमाल मचाता दिख रहा हैं। शो

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इस वक़्त ओटीटी पर धमाल मचाता दिख रहा हैं। शो आए दिन लाइमलाइट में बना रहता हैं। इसी के साथ शो में जब से वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं। शो की टीआरपी हर चढ़ते दिन और भी ज्यादा हाई होती जा रही हैं। इस के साथ शो में जब से फेमस यूट्यूबर एलवीश यादव की एंट्री हुई हैं। एलवीश उसी वक़्त से काफी ज्यादा लाइमलाइट में भी आ गए हैं। वैसे तो एलवीश घर के हीरो कहे जाते थे लेकिन बिता हफ्ता एलवीश पर काफी ज्यादा भारी पड़ता हुआ देखा गया। 
1690791791 orivtpngqyljvval
अपने दोस्तों अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी के सामने बेबिका धुर्वे पर भद्दे कमेंट करने की वजह से वीकेंड पर सलमान खान ने उनकी बुरी तरह क्लास लगा दी। बता दे की सलमान खान से डांट खाने के बाद अब एल्विश यादव को घर की महिला सदस्य को लेकर किये गए कमेंट की वजह से भारी कीमत चुकानी पड़ी है। 
1690791814 323828542 734730064940077 5828291164722601846 n
दरअसल बिग बॉस के घर में दर्शकों को एलवीश का गेम काफी ज्यादा पसंद आ रहा था। उनका फ्रेंडली नेचर हर किसी का दिल जीत रहा था। इतना ही नहीं, जब सलमान खान ने वीकेंड के वार में उनकी क्लास लगाई तो सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने एक्टर को ही बायकॉट करने की बात कह दी।
1690794582 336178916 234227552313244 2260578640045794470 n
लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने को ऐसी खबर सामने आ रही हैं की वीकेंड के वार एपिसोड के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर अपने कई फॉलोअर्स गंवा दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव का बेबिका धुर्वे पर किया गया कमेंट कई लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से अब तक 1 लाख से अधिक लोगों ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
1690792190 326030792 132788782760351 4104136012661980433 n
बता दे की बिग बॉस के घर में एलवीश काफी स्ट्रांग कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रह हैं। जहां बिग बॉस के इतिहास में पहली बार किसी वाइल्ड कंटेस्टेंट के शो जीतने के आसार दिख रहे हैं। बता दे की एलवीश  की भारी संख्या में फैन फोल्लोविंग हैं। जो एलवीश को भर-भर कर वोट दे रहे हैं। ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं की एलवीश आगे गेम में और क्या धमाल दिखाते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।